मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में लुगुबुरु घंटा बाड़ी में 26, 27 नवम्बर को होने वाले आदिवासी राजकीय महोत्सव को लेकर बैठक बुलाई गई। बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों के सीओ, बीडीओ, ओएनजीसी, सीसीएल, टीटीपीएस, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक किया गया । दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, बिजली, पानी का उचित ब्यवस्था हो सके। साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं की गाडियों की रखने के लिए जगह की उचित व्यवस्था पर वार्ता हुई। आगे श्री कुमार और श्री सिंह ने बताया कि आगामी होने वाली बैठक में सभी को उचित दिशा निर्देश दिया जाएगा।
0 Comments