चान्हो - प्रखंड के चोरेया निवासी लक्ष्मण सोनी की पत्नी 35 वर्षीय गुडिया ऊर्फ रश्मि 21 नवंबर से लापता है।मामले को लेकर लक्ष्मण सोनी द्वारा गुमसुदगी का सनहा के लिए थाने में आवेदन दिया गया है।लक्ष्मण के अनुसार उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और पिछले 10 साल से इलाज चल रहा है।21 नवंबर को सुबह करीब पौने बारह बजे बिना किसी को बताए कही निकल गई है।काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला है। इसके विषय में कुछ भी पता चलने पर 9973581234/9386694830 पर संपर्क कर सकते हैं।
0 Comments