शारदीय नवरातृ दुर्गा पूजा को लेकर पंचम्बा सार्वजनिक दुर्गा मंडप से निकाली गई भव्य कलश यात्रा
गिरिडीह --- पचम्बा सार्वजनिक दुर्गा मंडप में आज कलश स्थापना के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में काफी संख्या में युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया। सभी ने अपने सर पर कलश रख कर नर्मदा धाम मंदिर से निकलकर मुख्य मार्ग से यात्रा करते हुए सार्वजनिक दुर्गा मंडप पहुंच कलश स्थापित किया।इस दौरान जय माता दी, जय माँ दुर्गे के जय घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा में भगवान शिव, आदिशक्ति भवानी की झांकी व बैंड बाजो के बीच कलश यात्रा निकाली गई । इस कार्यक्रम में सभी माता के भक्त और पूजा कमिटी के लोगो का सहयोग रहा । जिसमे मुख्य संरक्षक कमल प्रसाद बागेडिया, संरक्षक गौरी शंकर साहू, संयोजक अरुण केशरी, दीपक साह, अनिल गुप्ता, मुकेश साहू, नरेंद्र सिंह, संजय सिंह, विशाल मंडल, संतोष साहू, पवन कंधवे, गौतम सोनी, सूरज यादव, आयुस, प्रमोद कंधवे , सचिन तरवे, संतोष चौरसिया, अमित साहू, बिनोद साहू आदि की अहम भूमिका रही।
0 Comments