तेनुघाट ---- रविवार को सुबह कलश यात्रा के साथ शारदीय नवरात्र का प्रारंभ हो गया । जिसे लेकर तेनुघाट और आसपास के क्षेत्र में पूरा भक्ति मय माहौल बना हुआ है । मालूम हो कि प्रतिदिन दुर्गा मंडप पर माता की संध्या आरती किया जाता है । जिसमें तेनुघाट छोटा चौक, बड़ा चौक, मार्केट और दो नंबर में संध्या आरती में लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं। वही छोटा चौक में संध्या आरती करने के लिए औरत, बच्चे, बूढ़े, बुजुर्ग सभी पहुंचते हैं । आरती में पंकज सिंह, शुभम श्रीवास्तव, जगदीश मिस्त्री, मुकेश कुमार, सुभाष कटरियार, उदय सिंह, योगेश नंदन प्रसाद, शालिग्राम प्रसाद, देवनंदन प्रसाद, शशि शंकर अन्य लोग भजन मंडली में शामिल थे । वही संध्या आरती के बाद भक्तगण आरती एवं प्रसाद लेकर जाते हैं।
0 Comments