सीसीएल कथारा क्षेत्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत ग्राम सभा एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन
लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 को मनाया गया। इस अवसर पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की फोटो पर महाप्रबंधक श्री दिनेश कुमार गुप्ता, विभागाध्यक्ष (कार्मिक) श्री जयंत कुमार, उप प्रबंधक (सी एस आर) श्री चन्दन कुमार समेत तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर सरदार पटेल को नमन किया। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने विभिन्न रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अग्रणी भूमिका निभाई। भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। सरदार पटेल ने हमें राष्ट्र की एकता बनाए रखने की सीख दी है। महाप्रबंधक ने कहा कि युवाओं को इन महापुरुषों के विचारों से सीख लेनी चाहिए और समाजसेवा के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 30 अक्टूबर से पांच नवंबर तक मनाया जा रहा है । इस वर्ष की थीम है-भ्रष्टाचार को ना कहें, राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध रहें। उनके स्मरण में प्रति वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है। इस सप्ताह के दौरान नागरिकों के लिए सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा सभी को दिलाई जा रही है
सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में आज मंगलवार को नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय, स्वांग के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया| नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चो ने जल संचय को बढ़ावा देने का अनुरोध किया| उन्होंने कहा कि हमें सभी को मिलजुल कर जल संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभानी होगी। समाज के हर वर्ग में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है तभी जल संकट का निदान निकल सकता है। उन्होंने कहा कि जल बचाने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है अगर लोग अभी से जल को लेकर सचेत नहीं हुए तो लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल की कमी का दंश आज हर व्यक्ति झेल रहा है, पर इसकी बर्बादी को रोकने के लिए कोई भी आगे कदम नहीं बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि जल के बर्बादी को रोकने में आज के युवा वर्ग को अहम भूमिका निभानी होगी तभी आने वाला कल बेहतर होगा। इस अवसर पर प्राध्यापिका श्रीमती कच्छप, शिक्षिका रश्मि जैन सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत आज कथारा पंचायत में एक ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया जहां सर्व प्रथम लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के फोटो पर माल्यार्पण किया गया| सभी लोगों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में सपथ लिया| जागरूकता सप्ताह अभियान नागरिकों की भागीदारी के जरिए सार्वजनिक जीवन में अखण्डता और सत्यनिष्ठा को बढावा देने की प्रतिबद्धता को समर्थन देता है। यह सप्ताह भ्रष्टाचार के विरूद्ध केन्द्रीय सतर्कता आयोग की जन भागीदारी सतर्कता पहलों में से एक है। इसका उद्देश्य शासन और जन प्रशासन में नैतिकता और पारदर्शिता के प्रति संवेदनशीलता लाना है | कार्यक्रम में लगभग १०० ग्रामीणों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया| कार्यक्रम में सी सी एल एवं सी एस आर के कार्यों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गयी| कार्यक्रम में मुखिया श्रीमती पूनम देवी एवं पंचायत समिति श्रीमती निभा देवी तथा श्रीमती दुलारी देवी ने बढ़ चढ़ के भाग लिया|
सतर्कता जागरुकता रथ ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर सतर्कता के सन्देश को जन जन तक पहुचाने का कार्य किया | महाप्रबंधक कार्यालय में भ्रष्टाचार के विरोध में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया|
0 Comments