@GopalSh93408187
झारखंड/ साहिबगंज
पूरे देश समेत जिले में 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जहां इस वर्ष कार्यक्रम का थीम कचड़ा मुक्त भारत रखा गया है।
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर उनके स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में अपना प्रयास करते हुए जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायत अंतर्गत हर गांव में 01 घंटे श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां प्रखंडों के जनप्रतिनिधी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी, उनके अधीनस्थ आने वाले कर्मी, प्रखंड कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, जलसहिया, मनरेगा एवं पंचायती राज के कर्मियों ने श्रमदान करते हुए अपने कार्यायलयों एवं आसपास साफ सफाई की इस माध्यम से ग्रामीणों को यह संदेश दिया कि अगर हम सब मिलकर स्वच्छता के प्रति जागरूक हो तो बापू के सपने को बहुत जल्द साकार किया जा सकता है।
इसके लिए सभी ने मिलकर एक साथ यह सपथ लिया कि महात्मा गांधी ने कि भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी महात्मा गांधी ने गुलामी को जंजीरों को तोड़कर भारत को आजाद कराया अब हमारा कर्तव्य है की गंदगी को दूर अपने देश की सेवा करें। इसलिए लिए सभी शपथ ली की स्वच्छता के प्रति हमेशा सजग रहेंगे ना गंदगी करेंगे ना किसी और को गंदगी करने देंगे। इस विचार के साथ-साथ गांव-गांव गली गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करेंगे तथा स्वच्छता की स्थितियों में निरंतर सुधार हेतु प्रयास करते रहेंगे। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हम सब का एक कदम गांव पंचायत को स्वच्छ बनाने बल्कि झारखंड और अपने देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
कचड़ा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पंचायत भवन आदि में स्वच्छता संबंधित कई गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी चिकित्सा एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों, आईसीडीएस की सेविका, सहिया, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने वृहत पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान चलाते हुए पदाधिकारीयों ने ग्रामीणों से अपने आसपास समय-समय पर साफ सफाई करने एवं कचरो का सही प्रबंधन एवं निपटारा करने कि अपील की।
0 Comments