रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान जारी,,लगातार बरामद हो रही देशी विदेशी शराब,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर।विहार में शराब बंदी कानून लागू रहने के बावजूद रेलमार्ग से शराब की तस्करी
जारी,वही दूसरी ओर रेल पुलिस अधीक्षक रमण चौधरी के निर्देश पर रेल जिला जमालपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान झाझा किऊल जमुई भागलपुर आदि स्टेशन पर लगातार शराब बरामद हो रही हैं इसी क्रम में जमालपुर रेलपुलिस ने आज मालदा पटना एक्सप्रेस ट्रेन से देशी और विदेशी शराब की बोतलें लावारिस हालत में बरामद की है। इस आशय की जानकारी रेल थानाध्यक्ष ने दी। उन्होंने बताया कि बरामद शराब मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। दुसरी तरफ झाझारेलवे स्टेशनके प्लेटफॉर्म संख्या04 पर खड़ी गाड़ी हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस के इंजन से पीछे चौथा जनरल बोगी से एक झोला मे रखा हुआ रायल स्टेक 750 ml का तेरह बोतल एवं Blenders pride select premium whisky लिखा प्रत्येक 750 ml का छह बोतल विदेशी शराब कुल 14.25 लीटर लावारिस हालत में बरामद किया गया है,और अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर, छानबीन की जा रही है।,,
0 Comments