Translate

लाटरी टिकट का कारोबारी चढा पुलिस के हत्थें,,अवैध लाटरी व नकद राशि बरामद,,जेल से छुटने पर फिर जुट जाते अवैध टिकट बेचने के धंधे में,,

लाटरी टिकट का कारोबारी चढा पुलिस के हत्थें,,अवैध लाटरी व नकद राशि बरामद,,जेल से छुटने पर फिर जुट जाते अवैध टिकट बेचने के धंधे में,, 

सज्जन कुमार गर्ग          
जमालपुर।
पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में जमालपुर पुलिस पदाधिकारी द्वारा अवैध रूप से लाटरी टिकट के कारोबारीयों  के विरुद्ध आर्दश थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम चलाएं गए विशेष धरो पकडो अभियान में पुलिस ने अवैध रूप से फर्जी लाटरी टिकट बेचने वाले  गिरोह के दो शातिरों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार कारोबारी के पास से पुलिस ने 1550प्रति अवैध लाटरी टिकट के साथ ही आठ हजार छह सौ साठ रूपया नगद भी बरामद किया है। गिरफ्तार शातिर की पहचान थाना क्षेत्र के छोटी केशोपुर,रेलवे नंबर वन स्कूल के समीप निवासी दिनेश प्रसाद शर्मा के पुत्र सरोज और रंजीत के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में बताया कि इस के पूर्व भी थानाध्यक्ष सर्वजीत  कुमार ने संजीत कोसत्रह जुलाई 2022 को भी पांच लाख क़ीमत की अवैध लाटरी टिकटों के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में कुमार ने एक स्कूटी, बारह हजार रुपए नगद के साथ-साथ सात मोबाइल के साथ सात  धंधेबाजों को गिरफ्तार किया था।बावजूद संजीत ने जेल से बाहर आते ही  नए जोश के साथ फिर से फर्जी लाटरी टिकट की बिक्री  के कारोबार को संचालित करने करवाने में लगा रहा। गौरतलब हो कि जमालपुर ओर आसपास के क्षेत्रों में अवैध लाटरी टिकट के कारोबार में संगठित गिरोह के लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा है बताया कि गिरोह के लोगों को स्थानीय प्रशासन व राजनीतिक लोगों का भी  आशीर्वाद प्राप्त है, जिस कारण जेल से छुटने पर नये जोश के साथ फिर सेअवैध लाटरी टिकट जुआ के कारोबार को संचालित करने में जुट जा रहे हैं, बताया कि कभी कभी पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम गठित कर जमालपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध लाटरी टिकट करोबारी को गिरप्तार कर साथ ले गए हैं,
दूसरी ओर अवैध लाटरी टिकट बिक्री का खेल जारी रहने से गली मोहल्ले के लोग भी लाटरी टिकट बेचने वालों के विरोध में कमर कसनी शुरू कर दी है किसी भी दिन आमने सामने की लड़ाई से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments