सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। लौहनगरी जमालपुर में दुर्गा पूजा की चहल-पहल आरंभ हो गयी हैं। वही दुर्गा पूजा शांति पूर्ण वातावरण से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने रुपरेखा तय कर रखी हैं इसी क्रम में जमालपुर क्षेत्र के पूजा पंडालों का जायजा लेने और विधि व्यवस्था की समीक्षा लगातार वरीय पदाधिकारी द्वारा की जा रही हैं,इसी दौरान आज सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार संग सदर पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार ने जमालपुर क्षेत्र के पुजा पंडाल पहुंचे और पूजा समिति के पदाधिकारी से मिले इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से मिले दिशा निर्देश गाइडलाइन का सभी पूजा समितियों को शत प्रतिशत पालन करना है उन्होंने कहा कि कहीं कोई कठिनाई हो तो प्रशासन को बताएं, उन्होंने कहा की आपलोगों अनुशासित ढंग से दुर्गा पूजा मनाएंगे तो जिला पदाधिकारी द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा भीकी गई हैं वही पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट है।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ नंदकिशोर,जमालपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदू सहित अन्य मौजूद थें, निरीक्षण के मौके पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी नदारद थें। पदाधिकारीयों ने बड़ी दुर्गा स्थान,इस्ट कालोनी स्थित बंगाली दुर्गा सहित अन्य पूजा पंडालों का
निरीक्षण के क्रम पूजा समितियों एवं मौके पर मौजूद आयोजक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर अनिवार्य रूप से पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, पंडालों में प्रवेश और निकास द्वार,महिलाओं के लिए अलग पंक्ति लगाने तथा विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें
साथ ही आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था, बालू, पानी की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।इस उन्होने थानाध्यक्ष सर्वजीत से किएगए इंतजाम व विधि व्यवस्था की जानकारी लिए।निरीक्षण के दौरान पदाधिकारीयों ने शहर की बिगड़ी ट्राफिक व्यवस्था से वाकिफ हुए,और थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि फिर जमालपुर आऊंगा तो सड़क के दोनों किनारे सब्जी फल का ठेला लगाने वाले तथा टोटो को भीड़ भाड़ व पूजा पंडालों की तरफ जाने से श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी के साथ ही विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
0 Comments