सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति डोरंडा के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने कहा दुर्गा पूजा एवं दशहरा का महापर्व पूरे धूमधाम से सरका एवं प्रशासन का गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरे सद्भावना एवं भाईचारगी के साथ मनाया जा रहा है। छप्पन सेट आवासीय परिसर में डोरंडा का सबसे मनमोहक एवं आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।पूजा पंडाल चन्द्रायन 3 की आकृति लगभग तैयार हो चुकी है।मूर्तिकारों द्वारा मां दुर्गा की मूर्ति को दिव्य रुप दिया गया है। छप्पन सेट पूरे आवासीय परिसर में आकर्षक विद्युत सजावट की गई है।पूरी पवित्रता एवं मंत्रोच्चार के साथ पंडित उदय शंकर मिश्र ने आज स्कंदमाता की पूजा कराई,संध्या 7.00 बजे आरती एवं भक्तों के बीच हलुवा प्रसाद वितरित किया गया।
झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव कल संध्या 7.00 बजे चन्द्रयान 3 की प्रारुप पूजा पंडाल का उद्धघाटन करेंगे एवं कल ही मां की स्थापित मूर्ति का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंत्री डॉ उरांव द्वारा खोला जाएगा। दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक स्वागताध्यक्ष के रुप में उपस्थित होकर 501 महिलाओं द्वारा महाआरती का भव्य आयोजन कर राज्य की खुशहाली एवं तरक्की के लिए प्रार्थना करेंगे।
छप्पन सेट दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष गोपी दूबे ने बताया कल षष्ठी को मां कात्यायनी की पूजा होगी,संध्या 5 बजे बेलवरण एवं 7 बजे महाआरती होगी।कल से चार दिन लोगों की भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
समिति के संरक्षक कपिलदेव सिंह,सचिव विजय गुप्ता, गोपाल तिवारी, पंकज तिवारी, कमलेश कुमार, पान सिंह, दीपक ठाकुर, शशि कुमार, विवेक सिंह, अजय थापा, मनोज सिंह, जेडी गुरुंग, नितिन कुमार,कमलेश झा,दिलीप कुमार,नीरज कुमार,अश्वनी कुमार, बबलू विजयवर्गीय,विवेक छेत्री, रोहित छेत्री, राकेश कुमार वर्मा, पूजा संपन्न कराने में मुख्य रूप से सहयोग कर रहे हैं
0 Comments