एचईसी शालीमार बाजार में रावण दहन कार्यक्रम को लेकर विजयादशमी रावण दहन समारोह समिति ने मोर्चा संभाला।कारीगरों ने आज दोपहर रावण और कुम्भकर्ण का पुतला मैदान में उतार दिया है और देर रात तक पुतला खड़ा कर दिया जाऐगा।60 फीट रावण और 50 फीट कुम्भकर्ण का निर्माण किया गया है।आतिशबाजी का विशेष इंतजाम किया गया है।
रावण दहन समारोह के मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव होंगे।
विजयादशमी रावण दहन समारोह समिति के संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने कहा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान राम ने रावण को मारकर अधर्म पर धर्म की विजय प्राप्त की थी, इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर को हराकर बुराई पर अच्छाई की विजय प्राप्त की थी। दशहरा न केवल विजय का प्रतीक है बल्कि यह हमें सिखाता है कि सच्चाई और धर्म हमेशा विजयी होते हैं।
समिति के अध्यक्ष संजीत यादव, महासचिव अभिषेक साहू, कोषाध्यक्ष रविशंकर, उपाध्यक्ष राजेश यादव लटपट की देखरेख में समारोह को अभूतपूर्व बनाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।संजीत यादव ने बताया कार्यक्रम संध्या 4.00 बजे से प्रारंभ हो जाऐंगे।आम लोगों के सुविधा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है,अतिथियों के बैठने के लिए मंच का निर्माण किया गया है
रावण दहन समारोह को सफल बनाने में राजेश यादव, काजल भट्टाचार्य, परमेश्वर सिंह,कमलेश प्रसाद, सागर यादव, जितेंद्र सिंह, कपिल सिंह,अमित राय, लालू राज यादव, भीम यादव,मंटू यादव, करगिल यादव,राहुल कुमार, लक्की यादव, रंजन तिवारी, शंकर राम, आनंद कुमार सिंह, दुर्गेश यादव, राजन सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
0 Comments