Translate

लौहनगरी में गुंजेंगे बाबा नाम केवलम के मंत्र,, तीन दिवसीय धर्ममहा सम्मेलन 27 अक्टूबर से,,देश-विदेश के आंनदमार्गी पहुंच रहे बाबानगरी

लौहनगरी में गुंजेंगे बाबा नाम केवलम के मंत्र,, तीन दिवसीय धर्ममहा सम्मेलन 27 अक्टूबर से,,
देश-विदेश के आंनदमार्गी पहुंच रहे बाबानगरी

सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।आनंदमार्ग प्रचारक संघ जमालपुर के सानिध्य में तीन दिवसीय धर्म महासम्मेलन का आयोजन अमझर कोल काली,   के समीप आनंदमार्गियों का आध्यात्मिक केन्द्र परिसर में किया जाएगा।उपयुक्त बात पत्रकारों से बातचीत के दौरान 
आनंदमार्ग के केन्द्रीय जनसंपर्क सचिव आचार्य कल्याण मित्रानंद अवधूत ने कही, आचार्य सत्य देवानंद अवधूत आचार्य विमलानंद अवधूत आचार्य सत्याश्रयानंद अवधूत ने बताया कि तीन दिवसीय धर्म महा सम्मेलन 27 अक्टूबर को आरंभ होगा ओर यह सिलसिला 29 अक्टूबर संघ्या तक चलेगा। सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत के अलावा दर्जनों अन्य देशों से भी आनंदमार्गी भाई बहन जमालपुर पहुंचेंगे। आनंदमार्ग के केन्द्रीय जनसंपर्क सचिव आचार्य कल्याण मित्रानंद अवधूत ने बताया कि जमालपुर की धरती आनंदमार्गियों के अराध्य देव  माने जाने वाले आनंदमूर्ति की जन्मस्थली भी रही है।वही जमालपुर आनंदमार्गियों के आस्था का केन्द्र है और यह नगर  बाबा नगर के नाम से प्रसिद्ध है 
उन्होंने बताया कि धर्म महा
 सम्मेलन के पूर्व  26 अक्टूबर को ही अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम केगायन के साथ सम्मेलन का शुभारंभ  किया जाएगा।धर्म महा सम्मेलन के दौरान आनंद मार्ग के पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत जी का प्रवचन होगा।  
तीन दिवसीय सम्मेलन में 
आनंदमार्ग यूनिवर्सलरिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से चिकित्सकीय सुविधा,आनंदमार्ग की पुस्तकें, पत्र पत्रिकाएं,प्रतीक एवं प्राकृतिक औषधियां आदि के स्टालों लगाएं जाएंगे। सम्मेलन में हरि परिमंडल गोष्ठी के महिलाओं और पुरुषों के द्वारा तांडव एवं  कौशिकी नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। दुसरी ओर आंनदमार्गियों किजमालपुर आने का सिलसिला भी शुरू हो गया।

Post a Comment

0 Comments