Translate

सावन माह के अंतिम सोमवारी को मां गंगा सेवा समिति के द्वारा सावन माह के शुभ अवसर पर प्रतीक सोमवार को गंगाजल अगरबत्ती इलायची दाना चंदन टीका माचिस कपूर फूल बेलपत्र यह सभी मसलिया रनेश्वर जमा के विभिन्न शिव मंदिर में निशुल्क वितरण किया

सावन माह के अंतिम सोमवारी को मां गंगा सेवा समिति के द्वारा सावन माह के शुभ अवसर पर प्रतीक सोमवार को गंगाजल अगरबत्ती इलायची दाना चंदन टीका माचिस कपूर फूल बेलपत्र यह सभी मसलिया रनेश्वर जमा के विभिन्न शिव मंदिर में निशुल्क वितरण किया                                   सावन माह के अंतिम सोमवार को मां गंगा सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका हेंब्रम द्वारा मसलिया शिव मंदिर श्री श्री 108 महेश्वरी नाथ मंदिर में सिंगारी पूजा किया गया जिसमें 21 लीटर गंगाजल तथा एक 11 लीटर दूध से बाबा का अभिषेक किया गया अभी इस पूजा पाठ मां गंगा सेवा समिति के पुजारी राजेश कुमार दुबे पूजा अर्चना किया गया पूजा अर्चना किया गया मसलिया के माता बहनों के द्वारा शिव चर्चा किया गया उसके उपरांत खीर का प्रसादी एवं खिचड़ी का क्या भंडारा किया गया मां गंगा सेवा समिति के प्रदेश सचिव पल्लवी शर्मा बताया की मां गंगा सेवा समिति के द्वारा बहुत ही जल्द मसलिया श्री श्री 108 महेश्वरी शिव मंदिर में  श्रीमती प्रियंका हेंब्रम द्वारा गणेश जी का मंदिर की स्थापना की जाएगी साथ ही साथ मां गंगा सेवा समिति के द्वारा माहेश्वरी नाथ मसलिया निशुल के स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा अभी इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गई है इसके लिए संस्था के संस्थापक संरक्षक बात विचार कर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की तिथि घोषणा कर देगी दुमका से करंट न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments