■ स्वीप कोषांग के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक
■ चंद्रपुरा के तेलो पूर्वी, तेलो मध्य, तेलो पश्चिमी, पपलो एवं तारानारी पंचायतों में विभिन्न गतिविधि के माध्यम से आम जनों को किया गया जागरूक
================================
बोकारो :- शनिवार को आगामी 33 डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर डुमरी विधानसभा अंतर्गत जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्वीप के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोषांग की वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका ने किया। मौके पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
स्वीप कोषांग द्वारा जागरूकता रैली, रंगोली, मतदाता शपथ आदि गतिविधि का आयोजन चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पूर्वी, तेलो मध्य, तेलो पश्चिमी, पपलो एवं तारानारी पंचायतों में किया गया। मौके पर अपने संबोधन में कोषांग की वरीय नोडल पदाधिकारी श्रीमती मेनका ने आम जनों को आगामी मतदान दिवस 05 सितंबर 2023 को स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को भी निर्वाचन आयोग के मार्ग दर्शन अनुरूप सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी दी।
मतदाताओं को रंगोली, जागरूकरता रैली, स्लोगन/नारा आदि के माध्यम से जागरूक किया गया। इसी क्रम में स्वीप के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा मतदाताओं को डम्मी ईवीएम – वीवीपैट का प्रदर्शन कर ईवीएम – वीवीपैट के संबंध में विस्तृत से जानकारी दी। ईवीएम – वीवीपैट के कार्य करने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। साथ ही, मतदान दिवस 05 सितंबर 2023 के दिन मतदान करने के लिए सभी को मतदाता शपथ दिलाई।
मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती अनिता झा, चंद्रपुरा की महिला पर्वेक्षिका, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्रपुरा, समेत काफी संख्या में ग्रामीण आदि उपस्थित थे।
================================
वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है
05 सितंबर 2023, 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव में मतदान करें
================================
0 Comments