Translate

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची का किया पन्ना सत्यापन

■ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची का किया पन्ना सत्यापन

■ घर – घर सर्वे कार्य का भी लिया जायजा, बीएलओ को दिया जरूरी दिशा - निर्देश

================================

बोकारो :- शनिवार को मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण 2023 के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने शनिवार को बोकारो विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों में पन्ना सत्यापन किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी श्री दीलीप प्रताप सिंह शेखावत, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क आदि मौजूद थे। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने चास एवं चीरा चास क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने मतदाता सूची का पन्ना सत्यापन किया। औचक निरीक्षण के दौरान कुछ मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में त्रुटिपूर्ण होने पर सुधार करने के लिए संबंधित बूथ के बीएलओ के माध्यम से मौके पर ही प्रपत्र 08 मतदाताओं को दिया।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) द्वारा किये जा रहे घर – घर सर्वे कार्य की भी जांच की। कहा कि घर के जिस सदस्य की उम्र 18 साल हो चुका है, उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं। जिनका 18 वर्ष पूरा होने में तीन – छह – नौ माह विलंब है, जो भावी मतदाता है, उनका भी नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त करें,प्रक्रिया में डाले। उम्र पूरा हो जाने पर मतदाता सूची में नाम जुड़ जाएगा। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कई मतदाताओं से बात कर मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण 2023 के संबंध में जानकारी ली। बीएलओ उनके यहां आएं थे या नहीं,जानकारी ली या नहीं संबंध में पूछा। जांच के बाद में मतदाताओं के घर पर निर्वाचन विभाग द्वारा उपलब्ध स्टीकर को चस्पा किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी श्री दीलीप प्रताप सिंह शेखावत, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क आदि ने घरों के बाहर स्टीकर चस्पा किया। 

================================

 पहले मतदान, फिर जलपान 

 05 सितंबर 2023, 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव में मतदान करें 

Post a Comment

0 Comments