Translate

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का स्कूल निरीक्षण के दौरान दिखा अलग रुप शिक्षकों के साथ खिचाने लगे फोटो।

 दरभंगा 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का स्कूल निरीक्षण के दौरान दिखा अलग  रुप शिक्षकों के साथ खिचाने लगे फोटो ,शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शुक्रवार को सिंहवाड़ा प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण की खबर से विद्यालयों में हड़कंप मचा रहा। दोपहर करीब 3 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुरा में अपर मुख्य सचिव केके पाठक का काफिला पहुंचा। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए क्लास रूम व कार्यालय का जायजा लिया। एचएम सहजानंद से स्कूल परिसर में निर्माण हो रहे शौचालय के बारे मे पूछताछ की।

एचएम से शौचालय की संख्या पूछी जिसपर उन्होंने बताया कि स्कूल में 5 शौचालय हैं। जिसपर केके पाठक ने शौचालय निर्माण कार्य रोककर उसे तोड़ने का निर्देश देते हुए कहा कि जब इतने शौचालय यहां चालू हालत में हैं तो फिर नया शौचालय निर्माण क्यों हो रहा है। साथ ही स्कूल परिसर में लगाए जा रहे बोरिंग को भी वहां से हटाने का निर्देश दिया। बताया गया कि जल निगम की ओर से स्कूल परिसर में बोरिंग लगाया जा रहा है। वहीं अधिकारी ने छात्र की उपस्थिति की जानकारी ली। विद्यालय मे 52 प्रतिशत उपस्थिति पर अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि 75 प्रतिशत उपस्थिती क्यों नही है। स्कूल के एक कमरे के दरवाजा में लगा ताला देख अधिकारी ने ताला तोड़वाया। कमरे के अंदर लकड़ी का ढेर देख अधिकारी नाराज हो गए। एचएम से पूछा गया कि एमडीएम एलपीजी गैस के बदले लकड़ी से बनता है क्या जिसपर एचएम से कोई जवाब नही बन सका। इसके बाद अधिकारी प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय रामपुरा पहुंचे। रिमझिम बारिश के बीच छाता लगाकर अधिकारी ने स्कूल का निरीक्षण किया। परिसर पुराने जर्जर भवन व शौचालय को तोड़ने का निर्देश दिया। खराब पड़े कंप्यूटर की जानकारी एचएम देवनाथ प्रसाद से लेकर उसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। कार्यालय कक्ष, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया। परिसर में स्थित मध्य विद्यालय कन्या रामपुरा का निरीक्षण किया। स्कूल के टूटे हुए फर्श को देखकर अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।

भवन की मरम्मती कार्य देखा तथा भवन के पीछे कोरोना काल मे बनाए गए अस्थाई शौचालय को हटाकर गंदगी साफ करने का निर्देश एचएम रेखा कुमारी भारती को दिया। उसके बाद अधिकारियों का काफिला वासुदेव मिश्र प्लस टू हाई स्कूल सिमरी पहुंचा। जहां अधिकारी ने छात्रों से राष्ट्रगान सुनाने को कहा उसके बाद एचएम तौहीद आलम के साथ कार्यालय कक्ष आदि का निरीक्षण किए निरीक्षण संतोषजनक पाने के बाद अपर मुख्य सचिव के के पाठक शिक्षकों के साथ फोटो खिचाने लगे

उसके बाद  दरभंगा मुख्यालय की ओर रवाना हो गए। इस दौरान अपर राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा परियोजना परिषद नवीन प्रकाश भी अपर मुख्य सचिव के साथ निरीक्षण में मौजूद रहे।  

करंट खबर दरभंगा

Post a Comment

0 Comments