■ मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी
■ जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
■ निर्वाचन कोषांग की वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी.,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वंदन सेजवलकर, मास्टर ट्रेनर ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
================================
बोकारो :- 33-डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा – निर्देशों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों के कार्य – दायित्व के संबंध में विस्तार से बताया। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों के बीच हैंड बुक भी वितरित किया गया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों का निर्वाचन कार्य में अहम योगदान है। 33. डुमरी विधानसभा उप चुनाव का मतदान 05 सितंबर 2023 को होगा। इससे पूर्व सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी अपने संबंधित कलस्टर केंद्रों/मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे। इस दौरान कलस्टर केंद्रों/मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधा है या नहीं,क्या आवश्यकता है इसका आंकलन करेंगे। साथ ही, मतदान केंद्रों पर पहुंचने के लिए सुगम रास्ता/संवेदनशील मतदान केन्द्रों की जांच, मतदान को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित करने आदि का कार्य कर उपलब्ध प्रपत्र में जिला को समर्पित करेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि 33. डुमरी विधानसभा उप चुनाव में जिला अंतर्गत नावाडीह प्रखंड का 129 मतदान केंद्र एवं चंद्रपुरा प्रखंड का 45 मतदान केंद्र शामिल है। उप चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग ने चंद्रपुरा एवं नावाडीह प्रखंड के कुछ मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग करने का निर्णय लिया है। वेबकास्टिंग होने वाले प्रस्तावित मतदान केंद्रों की सूची आपको उपलब्ध कराई गई है। मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के दौरान उपलब्ध इंटरनेट/मोबाइल नेटवर्क सेवा का भी आकलन कर लेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी टीम को वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं, प्रशिक्षण में अनुपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। उन्होंने निर्वाचन कार्य में सभी को गंभीरता से कार्य करने को कहा।
प्रशिक्षण में उपस्थित निर्वाचन कोषांग की वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी.,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वंदन सेजवलकर ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट, माक पोल/निर्वाचन दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
मौके पर मुख्यालय डीएसपी श्री मुकेश कुमार, एसडीपीओ बेरमो श्री वी एन सिंह, मीडिया कोषांग के अविनाश कुमार्, कार्मिक कोषांग के पंकज दूबे, मानिक चंद्र प्रजापति आदि उपस्थित थे।
===============================
वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है
05 सितंबर 2023, 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव मतदान करें
0 Comments