Translate

एनआइसी में एमसीएमसी कोषांग की हुई बैठक

एनआइसी में एमसीएमसी कोषांग की हुई बैठक

================================

बोकारो :- शुक्रवार को जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सह वरीय नोडल पदाधिकारी मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) कोषांग श्री धनंजय कुमार ने एनआइसी स्थित अपने कार्यालय कक्ष में 33-डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर पेड न्यूज/मीडिया सर्टिफिकेशन से संबंधित बैठक की। वरीय नोडल पदाधिकारी ने कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार से अब तक कोषांग द्वारा किए गए कार्य की जानकारी ली तथा उसके सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा - निर्देश दिया। 

उन्होंने समाचार पत्रों व टीवी/न्यूज में आने वाले पेड न्यूज का सावधानी पूर्वक अवलोकन करने, साथ ही यदि कोई पेड न्यूज से संबंधित मामला सामने आता है, तो तत्काल उसकी सूचना देने को कहा।  

किसी भी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल द्वारा प्रचार कार्य प्रमाणीकरण से संबंधित जो भी आवेदन प्राप्त हो, उसका स-समय निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा। 

बैठक में एमसीएमसी कोषांग के सदस्य दैनिक जागरण के जिला प्रमुख श्री बी के पांडेय, दूरदर्शन के जिला संवाददाता श्री मनोज विशाल, कोषांग के श्री राकेश रंजन सिन्हा एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे। 

===============================

 वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है 

 05 सितंबर 2023, 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव मतदान करें

Post a Comment

0 Comments