Translate

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर की गई नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा

■ डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर की गई नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा

■ सभी नाम निर्देशित उम्मीदवार तथा उनके प्रस्तावक रहें उपस्थित

================================

बोकारो :- 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा हेतु निर्धारित तिथि 18.08.2023 को नाम निर्देशन प्रपत्रों की संविक्षा सामान्य प्रेक्षक महोदय की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी, 33-डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, डुमरी के द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ, अनुमण्डल कार्यालय डुमरी में पूर्वाह्न 11ः00 बजे से की गई। जिसमें सभी नाम निर्देशित उम्मीदवार तथा उनके प्रस्तावक उपस्थित रहें।

नाम निर्देशन प्रपत्रों की संविक्षा उपरान्त निम्नलिखित उम्मीदवारों का नाम निर्देशन प्रपत्र विधिमान्य पाया गया एवं स्वीकृत किया गया -

नारायण गिरी, पिताः भोला गिरी, ग्रामः जुनौरी, पोस्टः तारानारी, थानाः चन्द्रपुरा, जिलाः बोकारो – निर्दलीय

कमल प्रसाद साहु, पिताः भोला प्रसाद साहु, ग्राम+पो0 बिरनी, थानाः नावाडीह, जिलाः बोकारो – निर्दलीय

अब्दुल मोबीन रिजवी, पिताः रमजान अली, ग्रामः हुसैन नगर, पोस्टः इसरी बाजार, थानाः निमियॉंघाट, जिलाः गिरिडीह --- ए0आई0एम0आई0एम0

बेबी देवी, पतिः जगरनाथ महतो, ग्रामः अलारगो, पोस्टः भंडारीदह, थानाः चन्द्रपुरा, जिलाः बोकारो --- झा0मु0मो0

यशोदा देवी, पतिः दामोदर प्रसाद महतो, ग्रामः तुईयो, पोस्टः इसरी बाजार, थानाः डुमरी, जिलाः गिरिडीह --- आजसु पार्टी

रोशनलाल तुरी, पिताः जीवलाल तुरी, ग्रामः कंजकिरो, थानाः पेंक नारायणपुर, जिलाः बोकारो --- निर्दलीय

बैजनाथ महतो, पिताः रामेश्वर महतो, ग्राम+पो.+थानाः डुमरी, जिलाः गिरिडीह --- झा0पी0पा0

लैलुन निशा, पतिः अब्दुल मोबीन, ग्रामः हुसैन नगर, पोस्टः इसरी बाजार, थानाः निमियॉंघाट, जिलाः गिरिडीह --- निर्दलीय

===============================

वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है

05 सितंबर 2023, 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव मतदान करें

Post a Comment

0 Comments