Translate

होम्योपैथी का निशुल्क हेल्थ कैंप आयोजन

होम्योपैथी का निशुल्क हेल्थ कैंप आयोजन

गिरिडीह में सैकड़ो इलाको में लगाया जाएगा निशुल्क हेल्थ कैंप राजेश सिन्हा, राम जी और मिराज ने कहा

गिरिडीह ---- दिल्ली से होम्योपैथी के डॉक्टर मुस्तकिम अंसारी डीएनवाईएस, डीएचपी और डॉक्टर नाजिम बीएचएमएस का आगमन एम एस स्पॉट्स के अधिकारी मिराज खान के सहयोग से गिरिडीह में हुआ।

गिरिडीह कर्बला मैदान में निशुल्क शिविर लगाया गया, जिसमे लगभग ढाई सौ महिला पुरुष मरीजों ने अपना निशुल्क इलाज करवाया । ज्ञात हो की दवाई भी निशुल्क दिया गया।

सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक का यह शिविर आयोजन हुआ । शिविर में पेट संबंधित उपचार, चर्म रोग, सफेद दाग, गठिया, बात, बालो की समस्या, शुगर, ब्लड प्रेसर, पथरी, दिल की बिमारी, बच्चो बच्चे और महिलाएं की समस्या के लिए कैंप और भी जगह लगना है। इस आयोजन में मुख्य रूप से पूर्व क्रिकेटर सह माले नेता राजेश सिन्हा, समाजसेवी पूर्व क्रिकेटर शम्स आलम, साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता राम जी यादव, मो इमरान, नौसाद अहमद, गुफरान खान, अविनाश यादव, ताज हसन, सलाउद्दीन और मो राजन आदि उपस्थित थे । जबकि समाजसेवी पूर्व वार्ड कमिश्नर मो असदऊल्लाह, समाज सेवी गांधी जी, समाजसेवी तारिक जी आदि ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया । आयोजक ने कहा की कर्बला कमिटी को धन्यवाद दिया गया। डॉक्टर ने दावा किया कि असाध्य रोग भी हेम्योपैथ से आसान से छूट जाता है, इसलिए आगामी कैंप में और चल रहे कैंप में जरूर आगमन हो आव्हान किया। पुर्व क्रिकेटर सह माले नेता और साउंड संगठन के अध्यक्ष क्रमश राजेश सिन्हा, राम जी ने कहा कि ऐसा कार्य लगातार चलते रहेगा । अंबाटांड और सिरसिया में भी 20 अगस्त को शिविर लगेगा । ऐसे शिविर से आम लोग जो बड़े बड़े शहरों में इलाज नहीं करवा सकते है वह भी कैंप अवश्य पधारे । सामाजिक कार्यों को हरेक इंसान को करना चाहिए, इससे ही इंसानियत बचेगी। श्री सिन्हा और राम जी ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए दोनों डॉक्टर को आम का पौधा गिफ्ट किया । वही समाजसेवी असादुल्लाह, मो तारीक और गांधी जी ने डॉक्टर को गुलदस्ता भेंट किया।

Post a Comment

0 Comments