Translate

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय तेनुघाट में एक प्रेस कांफ्रेंस किया गया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय तेनुघाट में एक प्रेस कांफ्रेंस किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्री सिंह ने पत्रकारों को बताया कि 11 अगस्त को पेटरवार के गल्ला व्यापारी के साथ अज्ञात अपराध कर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर पैसा छीन ली थी । उनमें से पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । आगे श्री सिंह ने बताया कि गोमिया थाना अंतर्गत होसिर ललपनिया रोड के भोलाडीह मोड़ सब्दीटांड़ के पास 11 अगस्त को पेटरवार के गल्ला व्यापारी के साथ 6/7 अज्ञात अपराध कर्मियों मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और ओमनी वाहन को रोककर हथियार का भय दिखाकर और मारपीट कर पैसा छीन लेने की घटना की थी । इस संबंध में पीड़ित गल्ला व्यापारी सुशील कुमार अग्रवाल के बयान के आधार पर गोमिया थाना में अज्ञात छह-सात अपराध कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था । जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय बोकारो के द्वारा इस कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस निरीक्षक गोमिया अंचल महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एस आई टी का गठन किया गया । एस आई टी टीम द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देशन में उक्त कांड का उद्भेदन हेतु संदिग्ध अपराध कर्मियों के विरुद्ध छापामारी की जा रही थी । छापामारी के कर्म में गुप्त सूचना के आधार पर 22 अगस्त की संध्या सादम इंटेक वेल ग्राउंड के पास से मंसुर राय उर्फ मंजूर राय उर्फ खातिर राय उर्फ डेंजर और महेंद्र ठाकुर को अवैध अग्निशस्त्र एवं घटना के प्रयुक्त सफेद ब्लू रंग का अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । पकड़ाए गए अभियुक्त मंसुर राय उर्फ मंजूर राय उर्फ खातिर राय उर्फ डेंजर और महेंद्र ठाकुर ने पूछताछ के क्रम में अपने-अपने अपराध स्वीकृति बयान में 11 अगस्त को गल्ला व्यापारी से अपने अन्य सहयोगियों के साथ हथियार का भय दिखाकर मारपीट कर रुपए लूटने के बात स्वीकार किया । जिसमें उन्होंने अपने घटना में शामिल अपने अन्य सहयोगियों का नाम सनी कुमार, बीरबल सिंह उर्फ कटप्पा, अशोक सिंह, विपिन महतो एवं सद्दाम अंसारी का नाम बताया । छापेमारी के क्रम में घटना में संलिप्त अपराध कर्मियों अशोक साहू, विपिन महतो एवं सनी कुमार को गिरफ्तार किया गया । अपराध कर्मियों के पास से दो देसी कट्टा, दो 315 का जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त 3 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल एवं 19000 रुपए बरामद किया गया । पकड़ाए गए अपराध कर्मियों के विरुद्ध बेरमो अनुमंडल में कई मामले दर्ज है साथ ही कई बार जेल भी जा चुके हैं । एस आई टी टीम में पुलिस निरीक्षक गोमिया आंचल महेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी पेटरवार विनय कुमार, रहावन ओपी प्रभारी अजय कुमार यादव, गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, तेनुघाट ओपी पी प्रभारी सुनील कुमार, आ ई एल थाना प्रभारी अभीसेक कुमार महतो, गोमिया थाना पुलिस अवर निरीक्षक अनुज प्रसाद, दिलीप मुंडा, तकनीकी शाखा के चंदन कुमार मिश्रा, पंकज कुमार जायसवाल सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments