■ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की निर्वाचन कार्य की समीक्षा
■ कलस्टर केंद्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यकता अनुरूप अतिरिक्त शौचालय निर्माण, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा
■ सभी एफएसटी – एसएसटी को दिवा – रात्रि सक्रिय रहने,एसएसटी को आने जाने वाले बड़े – छोटे वाहनों की जांच करने का दिया निर्देश
================================
बोकारो :- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में 33-डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन को लेकर चल रहे कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में बनाएं गए एसएस टीम - एफएस टीम, बनाएं गए कलस्टर/उपलब्ध सुविधाओं,संचार प्लान,पीडब्ल्यूडी मतदाओं के मतदान की तैयारी,स्वीप,वेबकास्टिंग आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की। मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक उपस्थित थे।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने जिले के सभी प्रखंडों में बनाएं गए 14 चेकनाकों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की जानकारी ली। कहा कि टीम दीवा – रात्रि अपने प्रतिनियुक्त चेकनाका पर सक्रिय रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री शैलेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री वी एन सिंह को इसे सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, एसएस टीएम एवं एफएस टीम के कार्यों की निगरानी करने को कहा।
समीक्षा क्रम में मतदान कर्मियों के आवासन को लेकर बनाएं गए सभी 17 कलस्टर को संबंधित पदाधिकारी को भ्रमण कर आवश्यकतानुरूप शौचालयों का निर्माण/मरम्मती एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, बैठक में उपस्थित नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ/बीडीओ आदि को सभी मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधा (एएमएफ) सुनिश्चित करने को कहा। इस कार्य में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो।
आगे, स्वीप कोषांग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर किए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की समीक्षा की और जरूरी दिशा - निर्देश दिया। पीडब्ल्यूडी/बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान को लेकर वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका से लिया। मतदान कराने को मतदान कर्मियों/वाहन/वोलेंटियर आदि को टैग करते हुए विस्तृत प्लान बनाकर उपलब्ध कराने को कहा।
इसके अलावा वेबकास्टिंग/वीडियोग्राफी समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा करते हुए जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर,नोडल पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क, एफएसटी नोडल सह चंद्रपुरा सीओ श्री संदीप कुमार, एफएसटी नोडल सह नावाडीह बीडीओ श्री प्रशांत, स्वीप एवं मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक बेरमो श्री नव किशोर सिंह, संबंधित थानों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।
================================
वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है
05 सितंबर 2023, 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव में मतदान करें
0 Comments