डीआरडीए स्थित सभागार में अपर समाहर्ता ,गोड्डा की अध्यक्षता में विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अपर समाहर्ता,गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो, सिविल सर्जन ,गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ,गोड्डा श्रीमती कलानाथ,सहित अन्य गणमान्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
उक्त कार्यशाला के माध्यम से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में अगस्त का पहला सप्ताह विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रसूता व महिलाओं के बीच स्तनपान को बढ़ावा देने, शिशुओं, नन्हें बच्चों को बीमारी और कुपोषण से बचाने और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता गोड्डा के द्वारा बताया गया कि मां का दूध नवजात शिशु के लिए अमृत समान होता है। जन्म से लेकर छह माह तक यदि एक नवजात शिशु को मां का दूध पिलाया जाए तो मां को 72 फीसद स्वास्थ्य संबंधी विकार नहीं होते। 28 प्रतिशत ब्रेस्ट कैंसर में कमी आती और 30 फीसद डायबिटीज में कमी आती है। जो मां अपने बच्चों को दूध पिलाती हैं तो उसमे से 17 प्रतिशत महिलाओं में हार्ट अटैक का खतरा कम होती है। 50 फीसद महिलाओं को थायराइड से बचाव हो सकता है।
उक्त कार्यशाला के दौरान सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा ने कहा कि नवजात शिशुओं को आवश्यक रूप से देखभाल करने एवं धातृ महिलाओं द्वारा स्तनपान कराए जाने की भूमिका सबसे अहम मानी जाती है।
उन्होंने बताया कि जन्म के तुरंत बाद से कराया जाने वाला स्तनपान ना सिर्फ शिशुओं को गंभीर रोगों से बचाता है बल्कि उनके संपूर्ण विकास में सहायक होता है। स्तनपान को प्रोत्साहित करने और दुनिया भर में शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए एक से सात अगस्त तक वर्ल्ड ब्रैस्टफीडिग वीक मनाया जा रहा है।
कार्यशाला के दौरान यूनिसेफ से श्री रूपक दीक्षित के द्वारा बताया गया कि विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्देश्य प्रसूता व शिशुवती महिलाओं के बीच स्तनपान के लिए जागरूकता बढ़ाना है।
*महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा बताया गया कि जन्म के पहले घंटे में स्तनपान शुरू करने वाले नवजात शिशुओं में मृत्यु की संभावना 20 फीसद कम हो जाती है।*
मौके पर कार्यशाला में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक और सामुदायिक स्वास्थ्य उत्प्रेरक मौजूद रहे।
0 Comments