वैशाली में एक्सिस बैंक से एक करोड की लूट,हथियारों से लैस लुटेरों में एक महिला समेत 5 शामिल,पुलिस कर रही जांच
रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता
हाजीपुर (वैशाली)वैशाली जिला के लालगंज में हथियार के बल पर बैंक से एक करोड़ से ज्यादा की राशी की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।लूट की यह घटना वैशाली जिला के लालगंज थाना के बाजार के निकट एक्सिस बैंक से हुई है।बदमाशों ने हथियार के बल पर बैंक से बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।लूट की राशि करीब एक करोड़ से ऊपर बताई जा रही है।हालांकि बैंक के अधिकारी द्वारा लूट की राशि कंफर्म नहीं की गई है।घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।स्थानीय डीएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं।मिली जानकारी के अनुसार पांच की संख्या में आए अपराधियों ने इस बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।वहीं इस लूट की घटना के बाद बैंक के साथ ही आस-पास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।पुलिस की टीम बैंककर्मियों से पूछताछ के साथ ही अपराधियों की खोज में छापेमारी में जुटी है।बैंक एवं आस-पास के सीसीटीवी फूटेज की जांच की जा रही है।घटना की सूचना पर जोनल आईजी पंकज सिंहा भी लालगंज पहुंचकर जांच की।वहीं वैशाली एसपी रवि रंजन ने लूट में शामिल लूटेरे की फोटो जारी कर आम जन से पहचान करने की अपील की है।लुटेरों की जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और नगद इनाम भी दी जाएगी।वैसे एक बार फिर वैशाली जिले में बेखौफ अपराधियों ने बैंक लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर वैशाली पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं और पुलिस को चैलेंज पेश किया है।
साथ में फोटो
0 Comments