महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा 12 और 13 अगस्त को चैंबर भवन में कॉटेज इंडस्ट्री फेस्ट का आयोजन किया जायेगा। फेस्ट में कुटीर उद्योग से जुडी महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पाद लगाये जायेंगे। फेस्ट के आयोजन को लेकर आज महिला उद्यमिता उप समिति की बैठक हुई जिसमें तकरीबन 50 से अधिक महिला उद्यमी शामिल थीं। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने सभी का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि फेस्ट के माध्यम से महिला उद्यमियों के उत्पादों की प्रदर्शनी हेतु एक उपयुक्त प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा ताकि उनके द्वारा तैयार किये गये उत्पाद का बेहतर बाजार मिल सके। चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि कुटीर उद्योग से जुडी महिलाओं को एमएसएमई की योजना से जोडने, मुद्रा योजना की आसान उपलब्धता के साथ ही जैम पोर्टल पर निबंधन की सुविधा उपलब्ध कराने में भी सहयोगात्मक भूमिका निभाई जायेगी।
प्रवक्ता ज्योति कुमारी ने एमएसएमई की योजनाओं से अवगत कराते हुए महिलाओं को उद्यम रजिस्ट्रेशन लेने की अपील की। यह भी कहा कि फेस्ट में उद्योग सचिव और एमएसमएमई डायरेक्टर की उपस्थिति का भी प्रयास किया जायेगा ताकि उनके संबोधन से महिलाओं का प्रोत्साहन हो सके। महिला उद्यमिता उप समिति की चेयरपर्सन आस्था किरण ने कहा कि हमारी उप समिति द्वारा गृह उद्योग से जुडी प्रतिभावान महिला उद्यमियों को बेहतर मंच तैयार किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। कॉटेज इंडस्ट्री फेस्ट के इस वर्ष की सफलता के आधार पर चैंबर द्वारा प्रत्येक वर्ष इस फेस्ट का आयोजन करने पर विचार किया जायेगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि फेस्ट में मनोरंजन के लिए सावन मनभावन कार्यक्रम का भी आयोजन होगा जिसमें सावन क्वीन कांटेस्ट किया जायेगा।
बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, महिला उद्यमिता उप समिति की चेयरपर्सन आस्था किरण, सदस्य कोमल कुमारी, अनुप्रिया दूबे, निशा झा, शालिनी अखौरी, बंदना उपाध्याय, प्रियंका शर्मा, दीपा चौधरी, मधु संजीव, अंकिता वर्मा, दीपाली सिंह, शगुन कुमारी, जयंत चक्रवर्ती, पीके प्रकाश, संध्या चौधरी, अल्का टोप्पो, मनीषा सिंह, नेहा थापा, स्वीटी कुमारी, मौसमी पांडे के अलावा कुटीर उद्योग से जुडी कई महिलाएं शामिल थीं
0 Comments