Translate

01अगस्त से 07 अगस्त, 2023 तक "विश्व स्तनपान सप्ताह" (World Breastfeeding Week) मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 01/08/2023 को उपायुक्त श्री जिशान कमर ने समाहरणालय परिसर से विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया। यह जागरूकता वाहन जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में भ्रमण कर स्तनपान के फायदे, सुरक्षित तरीके स्तनपान कराना आदि से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराएगा।




01अगस्त से 07 अगस्त, 2023 तक "विश्व स्तनपान सप्ताह" (World Breastfeeding Week) मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 01/08/2023 को उपायुक्त श्री जिशान कमर  ने समाहरणालय परिसर से विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया। यह जागरूकता वाहन जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में भ्रमण कर स्तनपान के फायदे, सुरक्षित तरीके स्तनपान कराना आदि से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराएगा।
उपायुक्त ने विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम को लेकर कहा कि स्तनपान नवजात के स्वास्थ्य के लिए जीवन अमृत है। जन्म के तुरंत बाद से कराया जाने वाला स्तनपान ना सिर्फ उन्हें कई गंभीर रोगों से बचाता है, बल्कि उनके संपूर्ण विकास की सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी है। इसलिए स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग अगस्त के पहले सप्ताह 1 से 7 अगस्त को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाने जा रहा है। ताकि नवजात स्वास्थ्य में स्तनपान की भूमिका के प्रति जागरूकता प्रदान कर सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाया जा सके। 

इस अवसर पर जन जागरूकता के लिए समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।

ज्ञात हो कि "विश्व स्तनपान सप्ताह"  हर साल अगस्त के पहले सप्ताह में माताओं और शिशुओं के लिए स्तनपान के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। यह दिवस 1 से 7 अगस्त के बीच मनाया जाता है।


मौके पर  जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट असिस्टेंट, पोषण अभियान, यूनिसेफ अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments