गिरिडीह शहर मे ट्रैफिक व्यवस्था का हाल बेहाल हुआ आम लोगो हो रही खासी परेशानी।
गिरिडीह --- पिछले कुछ दिनों से गिरिडीह शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का हाल बे हाल है । जगह-जगह जाम और अनियंत्रित रूप चल रहे छोटे बड़े वाहन जिसमें से खास तौर से टोटो के चालकों द्वारा ट्रैफिक रूल रेगुलेशन का पालन नहीं किए जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है । क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या महिला जो भी चाहे वह स्कूल जाने के लिए निकला हो या फिर अपने रोजमर्रा के काम से ट्रैफिक कुवायवस्थ से काफी परेशान है । हालांकि इसके लिए ट्रैफिक विभाग द्वारा जगह-जगह मुख्य चौराहा में ट्रैफिक पुलिस पोस्ट लगाए गए हैं । जहां पर ट्रैफिक पुलिस रहते हैं तथा सुचारू रूप से ट्रैफिक का पालन हो इस पर नजर रखते हैं । लेकिन इन दोनों यह पोस्टों पर ट्रैफिक पुलिस नाम मात्र के या नहीं के बराबर दिख रहे हैं । जिसके कारण हो जैसे चाहे वैसे गाड़ी चला रहा है, जिससे लोगों को आवागमन मे काफी परेशानी हो रही है। इस बाबत एक दो पहिया वाहन चालक चुन्नू कुमार ने बताया कि की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सी गई है । उन्हें सिर्फ मकतपुर से टावर चौक आने में 15 से 20 मिनट लग गए हैं । जबकि इतनी कम दूरी मात्र 5 मिनट में आमतौर पर किसी भी दो पहिया वाहन से संपन्न हो जाती है । उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह जल्दी इस पर कार्रवाई करें ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।
0 Comments