Translate

मशहूर गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की याद में गिरिडीह के सकीना मैरिज हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 मशहूर गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की याद में गिरिडीह के सकीना मैरिज हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

गिरिडीह ---- गिरिडीह शहर के सकीना मैरेज हॉल में शाम-ए-रफी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव नौशाद अहमद चांद उपस्थित हुए । विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट से प्रमंडलीय अध्यक्ष मोहम्मद इलियास, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के जिला सचिव इरफान अंसारी उपस्थित थे। राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव नौशाद अहमद चांद ने कहा कि मोहम्मद रफी साहब हिंदुस्तान के ऐसे गायक थे जो पूरे वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाई । और आने वाला समय मोहम्मद रफी साहब को नहीं भूलेंगे । मोहम्मद रफी साहब ने लगभग 26000 गाना गाए और सबसे बड़ी बात यह है कि मुसलमानों का सबसे पवित्र स्थान खाने काबा मे अजान देने का मौका मिला और उनकी यादें हर एक इंसान के दिलों में जिंदा है। मोहम्मद इलियास ने कहा कि गिरिडीह जिला में इस तरह का प्रोग्राम होने से कलाकारों का मनोबल बढ़ता है और इस तरह का कार्यक्रम होना चाहिए। इरफान अंसारी ने कहा की हमारे गिरिडीह मे ऐसे महान कलाकार है जो अपनी पहचान का मोहताज नहीं है । ऐसे कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी लोगों को मिलकर मदद करने और हौसला बढ़ाने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में महान कलाकार अपने कला को गुनगुनाया जिसमें गायक हैदर अली समीम, राजेश, तनवीर, अजमल, सुडडू, बबलू, अजीत, बचचु आदि लोग शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments