Translate

चंद्रयान मिशन थ्री की सफलता को लेकर गांडेय के विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने इसरो के वैज्ञानिकों को भी बधाई दी।

चंद्रयान मिशन थ्री की सफलता को लेकर गांडेय के विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने इसरो के वैज्ञानिकों को भी बधाई दी। 

गिरिडीह ---- चंद्रयान मिशन 3 सफलता को लेकर जहां पूरे भारतवर्ष में तथा विदेश में रह रहे भारतीय लोगों के बीच उत्साह और हर्ष का माहौल है । लोग इस मिशन से जुड़े इसरो के वैज्ञानिकों बधाइयां दे रहे हैं और अपने आप को गौरानान्वित महसूस कर रहे हैं । फिर चाहे वह आम हो या खास सभी इस सफलता से खासे उत्साहित है । वही इस सफलता को लेकर गांडेय के विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने भी इस मिशन से जुड़े तमाम वैज्ञानिकों को मिशन की सफलता के लिए बधाइयां दी । उन्होंने कहा कि सचमुच में यह समय हमें गौरांवित करने वाला पल है । जिस तरह से चंद्रयान मिशन 2 की असफलता के बाद भी वैज्ञानिकों ने इसे एक चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हुए पूरी मेहनत के साथ कार्य करते हुएअपने अगले मिशन में कामयाबी पाई है । वह निश्चय ही उनकी दृढ़ निश्चय और मेहनत का फल है । विधायक डॉक्टर अहमद ने इस अवसर पर देशभर के तमाम लोगों को भी चंद्रयान मिशन 3 की सफलता पर अपनी बधाइयां दी ।

Post a Comment

0 Comments