चंद्रयान मिशन थ्री की सफलता को लेकर गांडेय के विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने इसरो के वैज्ञानिकों को भी बधाई दी।
गिरिडीह ---- चंद्रयान मिशन 3 सफलता को लेकर जहां पूरे भारतवर्ष में तथा विदेश में रह रहे भारतीय लोगों के बीच उत्साह और हर्ष का माहौल है । लोग इस मिशन से जुड़े इसरो के वैज्ञानिकों बधाइयां दे रहे हैं और अपने आप को गौरानान्वित महसूस कर रहे हैं । फिर चाहे वह आम हो या खास सभी इस सफलता से खासे उत्साहित है । वही इस सफलता को लेकर गांडेय के विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने भी इस मिशन से जुड़े तमाम वैज्ञानिकों को मिशन की सफलता के लिए बधाइयां दी । उन्होंने कहा कि सचमुच में यह समय हमें गौरांवित करने वाला पल है । जिस तरह से चंद्रयान मिशन 2 की असफलता के बाद भी वैज्ञानिकों ने इसे एक चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हुए पूरी मेहनत के साथ कार्य करते हुएअपने अगले मिशन में कामयाबी पाई है । वह निश्चय ही उनकी दृढ़ निश्चय और मेहनत का फल है । विधायक डॉक्टर अहमद ने इस अवसर पर देशभर के तमाम लोगों को भी चंद्रयान मिशन 3 की सफलता पर अपनी बधाइयां दी ।
0 Comments