Translate

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं अन्य पदाधिकारियों ने चंद्रपुरा स्थित तरंगा चेकनाका का किया निरीक्षण, प्रतिनियुक्त एसएस टीम को दिया आवश्यक दिशा – निर्देश

■ बड़े – छोटे सभी वाहनों की करें सघन जांच

■ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं अन्य पदाधिकारियों ने चंद्रपुरा स्थित तरंगा चेकनाका का किया निरीक्षण, प्रतिनियुक्त एसएस टीम को दिया आवश्यक दिशा – निर्देश

■ जिले के 14 चेकनाकों पर स्थैतिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) कर रही वाहनों दिवा – रात्रि जांच 

================================

बोकारो :- 33-डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 के मद्देनजर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों एवं महत्वपूर्ण चौक – चौराहों पर चेकनाका लगाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इन स्थानों पर प्रतिनियुक्त स्थैतिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) सभी वाहनों की जांच कर रही है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को चंद्रपुरा प्रखंड के तरंगा में बने चेकनाका का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिनियुक्त स्थैतिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के दंडाधिकारी कामता प्रसाद से आने – जाने वाले वाहनों के संबंध में जानकारी ली। संधारण पंजी को देखा, चेकनाका पर लगाएं गए कैमरों को देखा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्थैतिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) को बड़े – छोटे वाहनों की सघन जांच करने एवं वाहन संबंधित विवरणी पंजी में दर्ज करने को कहा।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर, नोडल पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क, पीडब्ल्यूडी कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती मेनका, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्रीमती रेणुबाला, एसएसटी नोडल सह अंचलाधिकारी श्री संदीप कुमार, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय हो कि, जिले में कुल 14 चेकनाका बनाया गया है। जिसमें नावाडीह प्रखंड के कंजकिरो मोड़/चपरी/आहरडीह मोड़/भेण्डरा पुल/बुढ़गड़ा मोड़, चंद्रपुरा प्रखंड के जरूआ मोड़/तरंगा, कसमार प्रखंड के तिरबुल चौक, पेटरवार प्रखंड के वन विभाग गेस्ट हाउस के समीप, गोमिया प्रखंड के आइइएल थाना समीप, चास प्रखंड के मिर्धा/तेलमच्चों एवं चंदनकियारी प्रखंड के बिरखम/बिरसा पुल में चेकनाका शामिल है। सभी चेकनाका में प्रतिनियुक्त एसएस टीम द्वारा दिवा – रात्रि वाहनों की जांच की जा रही है।

================================

वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है 

05 सितंबर 2023, 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव में मतदान करें 

Post a Comment

0 Comments