■ डीसी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना
■ जागरूकता रथ विभिन्न प्रखंडों के गांव – गांव जाकर लोगों को करेगी जागरूक
================================
बोकारो :- विश्व स्तनपान सप्ताह पर मंगलवार को उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ) श्रीमती मेनका ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ विभिन्न प्रखंडों के गांव - गांव जाकर स्तनपान के बारे में लोगों को जागरूक करेगा। उपायुक्त ने कहा कि 01 से 07 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। जागरूकता रथ ग्रामीण महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करेगा। साथ ही इसके महत्व को भी बताएगा। गांवों में छोटे- छोटे कार्यक्रम कर गर्भवती और धात्री महिलाओं को स्तनपान से होने वाले फायदे के बारे में बताया जाएगा।
उधर, उपायुक्त ने विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर जन जागरूकता के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। उन्होंने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरूआत की। डीएसडब्ल्यूओ, सीडीपीओ, महिला पर्वेक्षिका आदि ने भी हस्ताक्षर किया।
मौके पर सीडीपीओ, महिला पर्वेक्षिका, पिरामल फाउंडेशन के सदस्य एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय के पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
0 Comments