Translate

नो महीना से नहीं बना जाती निवासी सरकार के आदेशों का हो रहा अवहेलना


 

सीआई और सीओ की पॉकेट तक वसूली की पैसा जाने की जमकर हो रही चर्चा

गोड्डा:गोड्डा जिले के सदर प्रखंड कार्यालय गोड्डा का हाल इनदिनों बेहाल है।बताया जाता है कि अंचल कार्यालय के अंदर कंप्यूटर ऑपरेटर की मनमानी चलती है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिना पैसा के जाति,निवासी,आय प्रमाण पत्र नहीं बनता है प्रत्येक प्रमाण पत्र पर 100 रुपया का वसूली की चर्चा पूरे जिले में आग की तरह फैल रही है।


बताया यह भी गया कि पैसा नही देने पर पिछले साल 2022 का  जाती प्रमाण पत्र निवासी प्रमाण पत्र सीआई और सीओ की आईडी में अटका हुआ है। मामला तब उजागर हुआ जब प्रज्ञा केंद्र वालों ने इसकी जानकारी पत्रकार को दिया गया। पत्रकारों ने स्टिंग ऑपरेशन कर  इसकी पूरी पड़ताल की । प्रज्ञा केंद्र संचालक ने अपना नाम प्रकाशित नही करने का वादा करते हुए प्रखंड कार्यालय की पूरी हकीकत का पर्दा फास कर दिया। सूत्रों की माने तो अंचल कार्यालय से हर एक पंचायत से एक न एक दलाल को नियुक्त किया गया हैं जिससे दलालों के माध्यम से जाति,निवासी,आय व अन्य प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। सूत्रों  ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदन पेडिंग रहता है इसलिए प्रखंड में दलालो का कहर बरप रहा है।इधर एक प्रज्ञा केंद्र संचालक का कहना है कि ऑनलाइन कराने के बाद ऑफिस में पैसा लगता है तब ही प्रमाण पत्र बन पाता है जो पैसा नही देता है उसका जाति,निवासी,आय बनने में महीना क्या साल गुजर जाएंगे। 


जहा सरकार के द्वारा आदेश जारी कर प्रज्ञा केन्द्रों द्वारा स्कूल में कैम्प लगा कर फ्री में जाति निवासी का ऑनलाइन किया गया। लेकिन महीनों गुजर गए ऑनलाइन का ऑनलाइन ही रह गया। प्रमाण पत्र के नाम पर वसूली होना शुरू हो गया।

Post a Comment

0 Comments