■ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कोषांगों का किया समीक्षा
■ नोडल पदाधिकारियों को दिया जरूरी दिशा – निर्देश
================================
बोकारो :- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त सह सभी कोषांगों की वरीय पदाधिकारी श्रीमती कीर्तीश्री जी., विधि व्यवस्था सह आचार संहिता कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री अनिल कुमार, एमसीसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह एसडीओ चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, पीड्बल्यूडी कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती मेनका आदि उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने क्रमवार वीडियो सर्विलांस टीम, व्यय कोषांग, कार्मिक कोषांग, पीडब्ल्यूडी कोषांग, स्वीप कोषांग, एमसीएमसी कोषांग आदि के द्वारा निष्पादित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर को सभी कल्स्टरों के लिए मेडिकल टीम – चिकित्सक एवं मास्टर ट्रेनरों को भी सभी कल्स्टर के साथ टैग करने को कहा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की जानकारी नोडल पदाधिकारी श्रीमती मेनका एवं नोडल पदाधिकारी मतपत्र सह सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष से ली। द्वय पदाधिकारियों ने बताया कि 162 मतदाता (80 वर्ष से उपर मतदाता एवं दिव्यांग) ऐसे हैं जिन्होंने घर पर ही मतदान करने के लिए प्रपत्र समर्पित किया है। इसके लिए 13 मतदान कर्मियों की टीम बनाई गई है। उपायुक्त ने विस्तृत रूट चार्ट तैयार कर मतदान कर्मियों के लिए वाहनों को टैग करने की बात कहीं।
समीक्षा क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने दिनांक 03.09.2023 के अप0 5.00 बजे से घोषित ड्राई डे को लेकर धनबाद, रामगढ़ आदि सीमावर्ती जिलों को पत्र लिख निर्वाचन तिथि/ड्राई डे की जानकारी देते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी क्रमवार समीक्षा करते हुए नोडल पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर, गोपनीय निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क, एमसीएमसी कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार, प्रेक्षक कोषांग के शक्ति कुमार, मीडिया एवं सोशल मीडिया कोषांग एवं स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, कार्मिक कोषांग के श्री पंकज दूबे, हेल्पलाइन एंड शिकायत कोषांग के नोडल पदाधिकारी, निर्वाचन कोषांग के कर्मी आदि उपस्थित थे।
================================
वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है
05 सितंबर 2023, 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव में मतदान करें
0 Comments