@GopalSh93408187
झारखंड/ पाकुड़
जिला कौशल विभाग के द्वारा जन ज्योति एडुकेशन चेरिटेबुल ट्रस्ट में Workshop on Apprenticeship Awareness-cum- Registration Camp” का आयोजन कराया गया।
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी, के तहत तकनीकी प्रशिक्षणार्थियों (आई०टी०आई / डिप्लोमा / इंजीनियरिंग / Short term etc.) एवं गैर तकनीकी छात्रों ( 5वी से स्नातक आदि ) को Apprenticeship के महत्व के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ Apprenticeship Porta https://www.apprenticeshipindia.gov.in पर कुल 116 युवक-युवतियाँ का पंजीकरण कराया गया ।
उक्त कार्यशाला में जिला कौशल पदाधिकारी,श्री रमेश प्रसाद सिंह, वंदना कुमारी, बप्पा मंडल व सेंटर. Incharge अरूण कुमार इत्यादि मौजूद थें ।
0 Comments