Translate

उपायुक्त ने हिरणपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण।

@GopalSh93408187

झारखंड/ पाकुड़ 

   शनिवार को उपायुक्त श्री वरूण रंजन हिरणपुर प्रखंड में अवस्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय में निर्माणाधीन मल्टीपर्पज हॉल का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अब तक किए गए कार्यों का जायजा लिया। इस क्रम में विद्यालय में पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया और इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने संवेदक को कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य को जल्द ही पूर्ण करने तथा भवन को निर्धारित समयावधि में हस्तगत करने का निर्देश दिया। 

योजना का निरीक्षण करते उपायुक्त

तत्पश्चात उपायुक्त श्री वरुण रंजन पाकुड़िया प्रखंड की ओर प्रस्थान किये और वहां *जल जीवन मिशन योजना* अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग से बन रहे पाईप लाइन जलापूर्ति योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बासेतकुंडी पंचायत के धावाडंगाल में बन रहे सम्पूर्ण पाकुड़िया ब्लॉक अच्छादित पाइप लाइन ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अंतर्गत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कैलेरी फोकलेटर की जांच की और कार्यपालक अभियंता श्री राहुल श्रीवास्तव से इसके संबंध में पूछताछ किया एवं कई दिशा निर्देश दिए। 


उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज II अंतर्गत निर्माण किए गए प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का भी जायजा लिया। उसके बाद उपायुक्त ने खकसा पंचायत के बनडीगा गांव में 7 लाख 80 हजार लीटर पानी टंकी का निरीक्षण किया। तदोपरांत उपायुक्त ने खकसा पंचायत में स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। सीएचओ बिनोद ढाका एवं ग्रामीणों से हेल्थ वेलनेस सेंटर में प्रसव, दवा एवं अन्य प्रकार की सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रखंड मुख्यालय स्थित बनें दो जलमीनार का भी निरीक्षण किया। *उपायुक्त स्वयं लाभुकों के घर जाकर इसकी जानकारी ली कि आपको ससमय पानी मिल रहा है या नहीं, लाभुक ने इसे उपयोगी बताया और कहा कि हमें ससमय पानी मिलता है।


मौके पर निदेशक डीआरडीए श्री संजय कुमार दास, जिला स्थापना उप समाहर्ता श्री विकास कुमार त्रिवेदी, हिरणपुर बीडीओ श्री उमेश कुमार स्वांसी, पाकुड़िया बीडीओ श्री मनोज कुमार, अंचलाधिकारी श्री किरण डांग, कार्यपालक अभियंता श्री राहुल श्रीवास्तव, जिला समन्वयक सुमन मिश्रा एवं हिरणपुर बीपीओ टिंकल चौधरी, एसएमपीओ पवन कुमार,एई रोहित गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे‌।

Post a Comment

0 Comments