Translate

पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा को PMLA कोर्ट में किया गया पेश, ED को मिली 5 दिनों की रिमांड।

झारखंड/ राँची
   1000 करोड़ के अवैध खनन केस में गिरफ्तार साहिबगंज के पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा को रांची PMLA ( प्रीवेन्शन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान ED की ओर से कृष्णा साहा से पूछताछ के लिए 7 दिनों की रिमांड का आवेदन दिया गया लेकिन कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड अवधि की स्वीकृति दी।
कृष्णा साहा को कोर्ट के समक्ष ले जाते ईडी 

   झारखंड में संताल परगना में 1000 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने बुधवार को पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा को पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया था। अवैध खनन मामले में कृष्णा साहा सहित कुल चार आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। पूर्व में गिरफ्तार तीन आरोपितों में पंकज मिश्रा, पंकज मिश्रा का खास सहयोगी बच्चू यादव व प्रेम प्रकाश शामिल हैं। प्रेम प्रकाश नेताओं व नौकरशाहों का करीबी है, जिसे गत वर्ष ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने कृष्णा साहा के खदान में पिछले हफ्ते दो मजदूरों की मौत मामले को भी अपने केस में जोड़ लिया है। अब साहिबगंज पुलिस के अलावा ईडी भी पूरे मामले की जांच मनी लांड्रिंग के तहत भी करेगी।

   बता दें कि ईडी ने बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद कृष्णा साहा को देर शाम गिरफ्तार किया था. एक जुलाई को कृष्णा साहा को ईडी ने समन भेजकर रांची स्थित जोनल कार्यालय में पांच जुलाई को उपस्थित होने को कहा था. साहिबगंज जिले के पतना अंचल क्षेत्र के चपांडे पहाड़ में 30 जून की रात अवैध खनन के दौरान दो मजदूरों की मौत मामले में रांगा थाना में पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Post a Comment

0 Comments