अवैध खनन मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी को ईडी ने किया गिरफ्तार।
रांची: साहिबगंज जिले में हुए 1000 करोड रुपये के अवैध खनन मामले की ईडी जांच कर रही है. इस मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए पत्थर खदान संचालक टिंकल भगत और भगवान भगत को गिरफ्तार किया है.
टिंकल भगत सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का सहयोगी है. अवैध खनन मामले में बीते 29 जुलाई 2022 को टिंकल भगत समेत छह लोगों के खदान की जांच भी की गई थी. जिसके बाद ईडी ने बीते तीन अगस्त 2022 को टिंकल भगत समेत अन्य लोगों से ईडी ऑफिस में पूछताछ की थी.
दोनों पर अवैध खनन का आरोप है मुंडली पहाड़ पर अवैध खनन इन दोनों के द्वारा किया जा रहा था।जिसको लेकर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है।
0 Comments