सन्त शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण का शिलान्यास की तिथि अगले आदेश के लिए स्थागित।
मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- सन्त शिरोमणि रविदास मंदिर समिति की समीक्षा बैठक शनिवार को तेनुघाट 1नम्बर में किया गया | जिसमें बैठक की अध्यक्षता छोटन राम व संचालन रामानन्द रविदास ने की। छोटन राम ने जानकारी देते बताया कि सन्त शिरोमणि रविदास मंदिर का निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई को होना था | परन्तु किसी कारण वश पूर्ण नही हो पाया | इसलिए अगले तिथि के लिए स्थागित कर दिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि तेनुघाट 1 नम्बर में सन्त शिरोमणि रविदास मंदिर का निर्माण किया जाना है | झारखंड राज्य में सन्त शिरोमणि रविदास जी का मंदिर नही है | पूरे अनुमंडल के रविदास के अनुवाईओ कहना है कि तेनुघाट में ही मंदिर निर्माण किया जायेगा। आदिधर्म सामाजिक संगठन की ओर से मंदिर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री, बांध प्रमंडल अपर सचिव, उपायुक्त बोकारो को लिखित दस्तावेज दिया गया है।मौके पर महंत सुदर्शन रविदास, सहदेव रविदास, उमाशंकर रविदास, राजू रविदास, जलेश्वर रविदास, राजेश्वर रविदास, सरयु रविदास, सुफल रविदास, जगदम्ब राम, चुलेश्वर रविदास, बैजू रविदास आदि कई उपस्थित थे।
0 Comments