Translate

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भावनाथ कॉलोनी में हुए दंपत्ति की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार।

@GopalSh93408187

झारखंड/ साहेबगंज 

  बीते दिनों जिड़वाबाड़ी ओपी अंतर्गत भावनाथ कॉलोनी में एक दंपत्ति की निर्मम हत्या हो गई थी। जिड़वाबाड़ी ओपी द्वारा मामले में उद्भेदन करते हुए दंपत्ति पप्पू यादव और मिली सिंह की हत्या उनके सौतेले पुत्र विष्णु यादव उर्फ लालू यादव, अपने सहयोगी नितेश यादव पिता जगन्नाथ यादव सा. सकरीगली के दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

मामले में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों की पुलिस द्वारा लगातार तलाश किया जा रहा था. इन दोनों के बारे में जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर दोनों आरोपियों को पूर्णिया के एक होटल से गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

0 Comments