■ आज दिनांक 08 जुलाई, 2023 को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 34 गोमिया सह अपर समाहर्त्ता, बोकारो की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 34- गोमिया एवं निर्वाचन से संबंद्ध कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक सम्पन्न
■ प्रखण्ड स्तर पर एक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल का Whatsapp Group बनाये- अपर समाहर्ता...
■ बी०एल०ओ० को स्टीकर प्रत्येक घर पर चिपकाना है
■ मौके पर सम्बंधित प्रखंडों के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 34- गोमिया एवं निर्वाचन से संबंद्ध कम्प्यूटर ऑपरेटर शामिल हुए।
================================
बोकारो :- आज दिनांक 08 जुलाई, 2023 को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 34 गोमिया सह अपर समाहर्त्ता श्री सादात अनवर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 34- गोमिया एवं निर्वाचन से संबंद्ध कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक सम्पन्न की गई। सर्वप्रथम उपस्थित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 34-गोमिया सह अपर समाहर्ता द्वारा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 34- गोमिया एवं निर्वाचन से संबंधित कम्प्यूटर ऑपरेटर का स्वागत किया गया। तत्पश्चात निदेश दिया कि सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 34- गोमिया विधानसभा क्षेत्र के Online Portal (ERO-Net 2.0) में आए हुए सभी प्रपत्र (यथा प्रपत्र - 6,7,8 ) का नियमानुसार ससमय निष्पादन करे। उन्होंने बताया कि 01.01.2024 को अहर्त्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 आगामी लोकसभा आम चुनाव के दृष्टिगत अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उक्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत तैयार की गई अंतिम मतदाता सूची के आधार पर ही आगामी लोकसभा आम चुनाव का संचालन किया जाना संभावित है। ऐसे में यह आवश्यक है कि सभी योग्य नागरिकों का निबंधन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में कर लिया जाय ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
■ बी०एल०ओ० को स्टीकर प्रत्येक घर पर चिपकाना है-
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 34 गोमिया सह अपर समाहर्त्ता श्री सादात अनवर ने बताया कि मतदाता सूची में फोटो की गुणवत्ता की सुधार हेतु ब्लैक एण्ड वाईट फोटो. गैर मानव फोटो, बिना फोटो एवं खराब गुणवत्ता वाली फोटो का अच्छी गुणवत्ता वाली रंगीन फोटो से प्रतिस्थापन हेतु बी०एल०ओ० द्वारा Field Verification कर संबंधित मतदाता से अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो के साथ प्रपत्र 8 प्राप्त कर निस्तार हेतु आवश्यक कार्रवाई करे। साथ ही बताया कि पूर्व पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य 21.07.2023 से 21.08.2023 के बीच करना है। उक्त कार्य हेतु उन्हे वर्तमान मतदाताओं की विवरणी संबंधित पूर्व से भरा हुआ बी०एल०ओ० पंजी (BLO Register ) एवं Correction Slip उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही घर-घर सत्यापन के कार्य हेतु बी०एल०ओ० को स्टीकर प्रत्येक घर पर चिपकाना है एवं प्रथम एवं द्वितीय भ्रमण की तिथियाँ उक्त स्टीकर में अंकित करना है। सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 34- गोमिया विधानसभा क्षेत्र को अपने प्रखण्ड स्तर के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के साथ बैठक करने एवं बैठक की कार्रवाई समर्पित करने का निदेश दिया गया एवं प्रखण्ड स्तर पर एक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल का Whatsapp Group भी बनाने का निदेश दिया गया ।
■ प्रखण्ड स्तर के सभी मतदान केन्द्रों पर उचित संख्या में बी०एल०ओ० एवं बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक की जानकारी ले-
सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 34- गोमिया विधानसभा क्षेत्र को अपने प्रखण्ड स्तर के सभी मतदान केन्द्रों पर उचित संख्या में बी०एल०ओ० एवं बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक है अथवा नहीं, से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लें साथ ही निदेश दिया गया कि अगर किसी बी०एल०ओ० या पर्यवेक्षक को परिवर्तित करना है तो अविलंब कर लें। साथ ही सम्बंधित प्रखण्ड के निर्वाचन से संबंधित कम्प्युटर ऑपरेटरों को निदेशित किया गया कि अपने स्तर से सभी बी0एल0ओ0 को पूर्ण रूप से प्रशिक्षण दें एवं बी०एल०ओ० को स्वयं व्यक्तिगत रूप से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करते हुए निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को नियमानुसार ससमय निष्पादित करें।
■ मतदान केन्द्रों पर उचित AMF (यथा पानी, बिजली, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर इत्यादि) की व्यवस्था से संबंधित जानकारी ले-
सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 34- गोमिया विधानसभा क्षेत्र को अपने प्रखण्ड स्तर के सभी मतदान केन्द्रों पर उचित AMF (यथा पानी, बिजली, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर इत्यादि) की व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त किया गया एवं निदेश दिया गया की जिस मतदान केन्द्रों पर AMF की सुविधा उपलब्ध नहीं है उसकी सूची तैयार कर लें एवं उसे अविलंब पूर्ण कर लें। सभी कम्प्यूटर ऑपरेटरों को निदेश दिया गया की अपने अधिनस्त सभी BLO को BLO App के माध्यम से सभी मतदान केन्द्रों का AMF को Update करने संबंधित उचित जानकारी एवं प्रशिक्षण दें। साथ ही उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र को अपने प्रखण्ड स्तर के सभी +2 उच्च विद्यालय एवं कॉलेज के प्रधानाध्यापक / प्रार्थाय के साथ बैठक कर ELC से संबंधित सभी को प्रारंभ किया जाय एवं प्रत्येक 10 दिनों के अंतराल पर कार्यक्रम का फोटोग्राफ एवं प्रतिवेदन भेजे।
0 Comments