@GopalSh93408187
झारखंड/ साहेबगंज/ राजमहल
दो नाबालिग के साथ बर्बरता की वीडियो वायरल होने के बाद राजमहल पुलिस द्वारा कईयों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटित घटना में राजमहल थाना में दर्ज कांड संख्या- 174/ 2023, धारा 341/323/324/307/500/34 भादवि और 75/87 किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गई है।
क्या है मामला
राजमहल थाना क्षेत्र के चंडी पुर गांव में कथित चोरी के आरोप में दो नाबालिगों को घंटों बंधक बनाकर मारपीट किया गया इतना ही नहीं दोनों नाबालिगों का सिर मुड़वा कर गांव में घुमाया गया। पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और चाइल्ड लाइन के सदस्य हरकत में आ गए।
मामले में कथित तौर पर मिली जानकारी के अनुसार गांव की एक विधवा महिला के घर से शनिवार की रात्रि 43 सौ रुपए की चोरी हो गई चोरी का आरोप दो नाबालिग को पर संदेह के आधार पर एक किशोर को रात्रि 10:30 बजे उसके घर से लाकर रस्सी से बांधा गया और अगले सुबह दूसरे किशोर को भी पकड़कर रस्सी से बांध दिया गया जिसके बाद मौजूद लोगों ने दोनों किशोर के अभिभावकों को चोरी का हर्जाना भरने को कहा गया इस दौरान मौजूद भीड़ ने दोनों किशोर का आधा सर मुंडवा कर जूता चप्पल का माला पहना कर गांव भर में घुमाया गया।
इतना ही नहीं अभिभावकों को आर्थिक दंड की रकम वसूलने के बाद भी जमीन पर थूक कर चटवाया गया।
क्या कहते हैं किशोर के अभिभावक
घटना को लेकर नाबालिगों के अभिभावक ने कहा कि हमारे बच्चे पर मौजूद लोगों द्वारा लगाया गया आरोप गलत है हमारा बच्चा बेकसूर है फिर भी कर्ज लेकर हमने आर्थिक दंड का हर्जाना भर दिया है उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसे घटना के कारण एक परिवार गांव से डर और शर्म के कारण भाग चुका है। घटना को लेकर अभिभावकों द्वारा राजमहल थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया गया है।
0 Comments