@GopalSh93408187
झारखंड/ साहेबगंज/
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज के प्रयास से ओड़िशा के बालासोर रेल हादसे में साहेबगंज जिले के मिर्जाचौकी निवासी मृतक सोनू कुमार महतो के पिता अखिलेश महतो और पुरानी साहेबगंज निवासी मृतक राम मोहन चौधरी की पत्नी मनीषा देवी को प्राधिकार के सचिव सह वरीय सिविल जज धर्मेन्द्र कुमार ने पारा लीगल वालंटीयर को भेज कर उनलोगों को अभी तक प्राप्त हुए मुआवजा की जानकारी ली एवं प्राधिकार के कार्यालय में उन्हें बुलाकर रेलवे दावा न्यायाधिकरण, रांची में मुआवजा हेतु दावा वाद दायर करने के लिए विधिक सहायता देते हुए फाइल तैयार करवाया गया।
पीड़ितों को आगामी 5 जुलाई को रेलवे दावा न्यायाधिकरण, रांची में उपस्थित होने को भी कहा गया है | पीड़ितों के द्वारा यह बताया गया कि उन्हें आज तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार की जानकारी नहीं थी परन्तु प्राधिकार ही हमलोगों के समक्ष आकर हर संभव मदद पहुँचाने की बात कही हैं जिसके लिए हमलोग प्राधिकार के आभारी हैं।
प्राधिकार के सचिव सह वरीय सिविल जज धर्मेन्द्र कुमार ने बताया की प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश -सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोज कुमार सिंह ने निर्देश दिया है की रेल हादसे या अन्य कोई हादसे में कोई भी पीड़ित मुआवजा से वंचित न रहे इसके लिए प्राधिकार को सदैव तत्पर रहना है।
0 Comments