Translate

जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास ने जिलेवासियों से किया अपील सभी कार्डधारी अपने-अपने डीलर के पास जा कर खाद्यान का उठाव कर लें।

@GopalSh93408187

झारखंड/ पाकुड़ 

   पाकुड़ जिलान्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना एवं झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त योजना के तहत पाकुड़ जिला का वितरण प्रतिशत में प्रायः कमी आ रही है, जिसका मूल कारण है वैसे कार्डधारी जिनके द्वारा खाद्यान्न का उठाव नहीं किया जाता रहा है। उक्त क्रम में विभाग पोर्टल से वैसे कार्डधारियों की सूची उपलब्ध कराई गई है जो विगत एक साल से खाद्यान्न का उठाव नहीं कर हैं तथा विभाग के आदेशानुसार जाँचोपरांत विलोपित करने की कार्रवाई की जायेगी।

कार्डधारियों की प्रखण्डवार संख्या क्रमशः पाकुड़ शहरी-37, पाकुड़-602, हिरणपुर-131, लिट्टीपाड़ा-82, अमड़ापाड़ा-128, महेशपुर-194 एवं पाकुड़िया-306 अर्थात् कुल-1480 है।

एक और जहां लोगों का राशन कार्ड बनाने मे धोखाधड़ी कर राशन कार्ड का लाभ प्राप्त करते है ऐसा कार्डधारी जो विगत साल से ऊपर से खाद्यान का उठाव नहीं कर रहें। वैसे सभी कार्डधारियों को एम.ओ एवं डीलर के माध्यम से सूचित किया जा रहा है की वो अपना राशन कार्ड से राशन का उठाव करें। यदि किसी कार्डधारी को राशन की आवश्यकता नहीं है तो उस कार्ड को सरेंडर कर दे ताकि किसी जरूरतमंद को खाद्यान दिया जा सकें।


जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास ने जिलेवासियों से अपील किया कि सभी कार्डधारी अपने अपने डीलर के पास जा कर खाद्यान का उठाव कर लें ताकि आप सबका कार्ड एक्टिव रह सकें अन्यथा उनके कार्ड को सत्यापन कराकर डिलीट करने की कार्रवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments