@GopalSh93408187
झारखंड/ पाकुड़
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह -उपायुक्त के निर्देशन पर अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी बीएल०ओ०/बी०एल०ओ० सुपरवाईजर के साथ बैठक आयोजित कर अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2024 के तहत अधिक से अधिक मतदाताओं का घर-घर जाकर उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का कार्य संपादित किया जाए।
कहा कि 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक बीएलओ द्वारा हाउस टू हाउस जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। इस कार्य का सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) निगरानी करेंगे। सभी छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने/नये युवा मतदाताओं को जोड़ने/मृत मतदाताओं का नाम विलोपित करने एवं मतदाताओं के नाम/पता आदि का संसोधन एप के माध्यम से किया जाएगा।
उसके बाद 22 अगस्त से 29 सितंबर 2023 तक विभिन्न गतिविधियों मसलन रेशनॅलाइजेशन, रीअरेजमेंट्स ऑफ पोलिग स्टेशन, रिकास्टिग ऑफ सेक्शन, पार्ट्स एंड फाइनलाइजेशन ऑफ प्रपोज्ड रीस्ट्रक्चरिग ऑफ सेक्शन, पार्ट बाउंड्रीज लोकेशन ऑफ पोलिग स्टेशनस एंड गेटिग अप्रूवल ऑफ लिस्ट ऑफ पोलिग स्टेशन आदि का संचालन किया जाएगा। उक्त बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शामिल थें।
0 Comments