Translate

पल्स पोलियो अभियान में नही बरते लापरवाही- उपायुक्त, बोकारो

■ पल्स पोलियो अभियान में नही बरते लापरवाही- उपायुक्त, बोकारो....

■ उपायुक्त ने जिले के सभी अभिभावकों से अपील की अपने-अपने बच्चों को जो 5 साल से कम आयु के है को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलाये

■ तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत चास स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र चास में उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने की

■ स्लम एरिया, झुग्गी झोपड़ी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत - डीडीसी, बोकारो....

■ पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले के 3 लाख 53 हजार 255 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का रखा गया है लक्ष्य

================================

बोकारो :- जिले में आज दिनांक 02 जुलाई 2023 को उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ति श्री जी ने तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की*। इस दौरान उन्होंने चास स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र चास में 05 साल से कम आयु के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके तहत जिले में लगभग 3 लाख 53 हजार 255 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, बोकारो विधायक प्रतिनिधि श्री संजय त्यागी उपस्थित रहे। उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मियों को निदेश दिया कि एक भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित न रहे। साथ ही कहा कि 0 से 5 साल के सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाना है। इस अभियान में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पहले दिन यानी आज रविवार को बूथ लेवल एक्टिविटी का आयोजन किया गया, जिसके तहत बूथ पर बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई गई। इसके अगले दो दिनों तक डोर-टू-डोर जाकर छुटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। 

■ उपायुक्त ने जिले के सभी अभिभावकों से अपील की अपने-अपने बच्चों को जो 5 साल से कम आयु के है को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलाये-

उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने 5 वर्ष से कम आयु के जिले के प्रत्येक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने हेतु तैयारी की कार्य योजना की जानकारी ली। इसके उपरांत स्वास्थ्य कर्मियों, आगनवाड़ी सेविकाओ आदि के माध्यम से शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही पल्स पोलियो अभियान के तहत उपायुक्त ने जिले के सभी अभिभावकों से अपील की कि अपने-अपने बच्चों को जो 5 साल से कम आयु के है को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलाये। उन्होंने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि पहले दिन अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाए तथा छूटे हुए बच्चे को अगले दो दिनों में पूर्ण करने का निर्देश दिया।

■ पल्स पोलियो अभियान की मॉनिटरिंग करें-

उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ति श्री जी. ने कहा कि प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करे। साथ ही सभी को पिछले वर्ष से बेहतर प्रदर्शन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की मॉनिटरिंग करने को कहा ताकि कोई बच्चा छूटे नही। उन्होंने आगे कहा कि यह सुनिश्चित करें कि पोलियो खुराक पीने से कोई बच्चा छूटे नहीं। खासकर ईट भट्टा, स्लम एरिया, झुग्गी झोपड़ी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है की बात कही। 

■ जिले में 1413 पोलियो बूथ निर्धारित-

सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि जिले में लगभग (SIA डाटा के अनुसार) 377221 घर के आधार पर जिले में 5 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों की 353255 है। इसके लिए पल्स पोलियो टीमो की संख्या 1413 है, जिसमे टीम के सदस्यों की सख्या 2826 एवं पर्यवेक्षको की संख्या 283 एवं बूथ की संख्या 1413 बनाया गया है। 

Post a Comment

0 Comments