Translate

ऑल इंडिया मजलिस - ए - इतेहल्दुल मुस्लिम, इमिम का कार्यकर्त्ता सम्मेलन सह सदस्य्ता अभियान

ऑल इंडिया मजलिस - ए - इतेहल्दुल मुस्लिम, इमिम   का कार्यकर्त्ता सम्मेलन सह सदस्य्ता अभियान 


संवाददाता राजेश कुमार मिश्रा कि रिपोर्ट 


ऑल इंडिया मजलिस - ए - इतेहल्दुल मुस्लिम, गया बिहार के द्वारा कार्यकर्त्ता सम्मेलन सह सदस्यता अभियान का आयोजन गया शहर के चेरकी बाजार के निजी होटल मे हुआ इस मौके पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर  विधायक अख्तररुल ईमान का भव्य स्वागत पुष्प की माला पहनाकर किया गया उन्होंने  मिडिया को बताया कि चाहे केंद्र कि सरकार हो या राज्य कि सरकार हो सभी ने जनता को ठगने का काम किया है और एक दूसरे को लड़वाने के के अलग अलग व्यान देने कि काम करती है केंद्र सरकार पर निशाना  साधते  हुए जमकर हमला बोला और भाजपा  कि बी टीम जदयू को बताया


इस मौके पर एवु बिहार युवा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट आदिल हसन ने महागठबंधन पर जमकर   हमला बोला उन्होंने बिहार के वर्तमान इस्थिति पर जोर देते हुए  कहा की आज जिस प्रकार आज की सरकार बिहार के लोगों के ठगने की काम किया  है और छात्रों के  भविष्य वर्बाद करने पर पर हुआ है प्रदेश संयुक्त सचिव aimim मो, आफताब खान, समाजसेवी जीशान प्रिन्स,ने मिडिया को बताया कि aimim एक ऐसा पार्टी है जो गरीबो के आवाज़ बनकर उत्तरी है और गरीब व लाचार लोंगो कि मशीहा है आज जिस तरह मुस्लिम समुदायो के साथ व्यवहार किया जा रहा है सरकार को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा साथ  -साथ  बिहार कि जनता इस बार मन बना लिया है कि महागठबंधन सरकार को सरकार बनने से रोकेंगे और जनता इसबार राजद और जदयू को कबाड़ फेकने का काम करेंगे

Post a Comment

0 Comments