बोधगया प्रखंड के नावा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार मांझी ने क्षेत्र के विकास को लेकर कही बड़ी बात
संवाददाता राजेश कुमार मिश्रा कि रिपोर्ट
बोधगया प्रखंड के नावा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने अपने पंचायत के विकास को लेकर मिडिया के समक्ष रखी अपनी बात उन्होंने बताया कि हमारा पंचायत पूर्व मे विकास कि राह से कोसो दूर था लेकिन वर्तमान मे सरकार सारी योजनाओं का धरातल पर लाने का काम किया जा रहा हैं उन्होंने यह भीं बताया कि नल जल योजना के अंतर्गत हमारे पंचायत के लोंगो को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इसका कारण पी एच डी के द्वारा आधा अधूरा काम करवाया गया है, जिला धिकारी के आदेश के बावजूद भीं हमारे पंचायत मे चापाकल कि मरम्मत भीं नहीं किया गया लोहिया स्वच्छ मिशन के द्वारा लोंगो को काफ़ी सहूलियत मिली है और लोंगो मे जागरूकता फ़ैल रहा है मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि हमारा पंचायत के लोंगो को हर सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और हमारा पंचायत बिहार मे नंबर वन बने
0 Comments