Translate

विस्थापन आयोग का गठन शीघ्र करें झारखंड सरकार, भुवनेश्वर ।


 विस्थापन आयोग का गठन शीघ्र करें झारखंड सरकार, भुवनेश्वर ।

अडानी, अंबानी वापस जाओ के नारे से गुंजा रांची।


रांची आज मंगलवार को रांची राजभवन के समक्ष झारखंड राज्य विस्थापित संघर्ष मोर्चा की ओर से महा धरना की अध्यक्षता हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने किया,  संचालन कर्णपुरा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश दांगी  ने किया।  लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि झारखंड के गठन के 23 वर्ष बीत जाने बाद भी विस्थापन आयोग का गठन नहीं होना, दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि चतरा जिले के सिंहपुर कठोतिया रेल लाइन में हजारों एकड़ किसानों की जमीन, गैरमजरूआ जा रहा है। जिसमें सरकार के द्वारा मुआबजा नहीं दिया जा रहा है। उसी तरह से भारतमाला सड़क के निर्माण में किसानों की जमीन की उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है । तो हजारीबाग के बड़कागांव में दर्जनों कोल ब्लॉक के  पूरा बड़कागांव उजाड़ने के कागार पर है। बड़कागांव के गोंदल पूरा में अदानी प्रोजेक्ट के खिलाफ कई महीने से लोग सड़क पर बैठे हुए । हैं उसी तरह से राज्य के दूसरे हिस्सों में भी छोटी बड़ी लड़ाइयां चल रही है। सभी को मिलाकर राज्य स्तर पर जन आंदोलन चलाया जाएगा। इसीलिए धरना के माध्यम से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं कि राज्य में विस्थापन आयोग की गठन शीघ्र कर विस्थापितों के साथ न्याय किया जाए।‌ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि राज्य में जल जंगल जमीन की लूट बड़े पैमाने पर हो रही है। गैरमजरूआ जमीन 23000000 हेक्टेयर भूमि बैंक में डाल दिया गया, वर्तमान सरकार भी ध्यान नहीं दे रही है। धरना के माध्यम से भूमि बैंक को रद्द कर किसानों की रसीद पुनः चालू करने की मांग किया। महिला नेत्री वासबी किड़ो  संबोधित करते हुए राज्य के विस्थापितों के हक अधिकार के लिए संघर्ष को तेज करने की अपील की । सभा को रांची जिला सचिव अजय कुमार सिंह ,राजेंद्र प्रसाद यादव, सीपीआईएम के सुजीत सिन्हा, सुफल महतो, सीटू के राजकुमार गोराई ,राष्ट्रीय जनता दल के राजेश यादव, झारखंड राज्य किसान सभा के सुफल महतो ,रयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा के जेपी महाजन, रैयत विस्थापित मोर्चा के इकबाल हुसैन, कमरुन्निसा, बनवारी साव गया नाथ पांडे ,अर्जुन कुमार, नर्मदेश्वर सिंह, महेश पांडे, नाथ महतो ,भाकपा माले के देव का देवकीनंदन बेदीया, अनिरुद्ध कुमार, लक्ष्मी कांत शुक्ला, हकीम अंसारी ,गणेश महतो ,महादेव मांझी ,विंध्याचल बेदिया सहित कई लोगों ने संबोधित किया । सभा में इसाक अंसारी, इम्तियाज खान, बाबूलाल झा ,लक्ष्मी महतो ,अधिवक्ता लखन महतो, हकीम महतो ,प्रोफेसर अनुवाद चांद खान ,मजीद अंसारी, गया नाथ पांडे, अर्जुन कुमार, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे । 

अजय कुमार सिंह
 कार्यालय सचिव 
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी रांची।

Post a Comment

0 Comments