चान्हो : मुहर्रम जुलूस को लेकर चान्हो पुलिस चौकन्ना, असामाजिक तत्वों के खिलाफ जारी किये सख्त निर्देश.
*चान्हो में 30- 7- 2023 को मुहर्रम का जुलूस निकला जायेगा। जिसकी तैयारियां लगभग सभी अखाड़ाधारियों ने पूरी कर ली है. वहीं चान्हो पुलिस ने भी कमर कस लिया है. जिसके मद्देनजर विधि-व्यवस्था को ध्यान में रख कर चान्हो थाना प्रभारी रंजय कुमार द्वारा कल चान्हो पंडरी सिलागाई रोड बिजुपाड़ा चौक करकट मोड़ चौड़ा चामा में उपलब्ध पदाधिकारी एवं बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया था।*
*मुहर्रम के जुलूस के दिन इन निर्देशों का सख्ती हो पालन*
*अवसर पर निर्धारित दिनों के लिए शराब की दुकानों को बंद रखना सुनिश्चित करेंगे। अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध गहन छापामारी अभियान चलाकर इसकी बिक्री पर रोक लगाने की प्रभावी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। चान्हो थाना क्षेत्र में गहन छापामारी कर अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने का भी निदेश दिया गया है। मुहर्रम पर्व के अवसर पर शस्त्रादि एवं हथियारों का प्रदर्शन किया जाता है। जिससे ऐसे अवसरो पर कभी-कभी प्रदर्शन एवं खेल के क्रम में गंभीर चोटे भी व्यक्तियों को आती है*
0 Comments