Translate

कलयुगी बेटे ने साबल घोंपकर कर दी मां की हत्या,ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

कलयुगी बेटे ने साबल घोंपकर कर दी मां की हत्या,ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
 सनाउल अंसारी का रिपोर्ट

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मंझलाडीह(पश्चिमी) गांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मां की साबल (नुकीला लोहे का रॉड )घोंप कर हत्या कर दी है।26 वर्षीय आरोपी पुत्र का नाम मानुर अंसारी है। मृतका का नाम रखिया बीबी (55 वर्ष) है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने हत्यारे बेटे मानूर अंसारी को पकड़कर बांध दिया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और मानूर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक मृतका के पति की मौत एक वर्ष पूर्व हो गई है।उसके चार पुत्र हैं आरोपी मानूर अंसारी समेत तीन बेटे उससे अलग रहते हैं। जबकि वह छोटे पुत्र (12वर्ष) के साथ रहती थी। घटना के वक्त छोटा पुत्र कहीं गया हुआ था। मानूर ने अपनी मां रखिया बीवी की हत्या क्यों की इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments